CM Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल ने अपने लिए मांगा नोबेल पुरस्कार, खुद ही वजह भी बताई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में लोगों से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी काम करने नहीं दे रहे हैं.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

CM Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली सहित 5 राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब इंडिया गठबंधन के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. रविवार 25 फरवरी को दिल्ली में स्थित आप पार्टी ऑफिस पर पानी के बढ़े हुए बिल के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन परेशानियों के साथ लोगों के लिए काम कर रहे हैं उसके उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में लोगों से बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी काम करने नहीं दे रहे हैं. आगे कहा कि मैं बता नहीं सकता कि किन कंडीशन में काम करना पड़ रहा है. लेकिन मैं आपका बेटा हूं इसलिए आपके लिए आगे भी काम करता रहूंगा कोई भी काम रुकने नहीं दूंगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि जिस परिस्थिति में काम कर रहा हूं इसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित करना चाहिए. 

इंडिया गठबंधन को वोट करने की अपील

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को वोट करें और उनके उम्मीदवार को जिताएं. इससे आगे कहा कि दिल्लीवासी उन्हें काफी प्यार करते हैं. इस बार दिल्ली में गठबंधन को वोटर देकर जिताएं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों का मानना है कि उनका पानी का बिल गलत है उन्हे बिल भरने की जरूरत नहीं है.

इस तरह होगा पानी बिल का समाधान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 से 4 साल के अंदर जो भी 2-3 बिल आपको और दिल्ली जल बोर्ड को लगता है कि सही है. उसका औसत निकाल लिया जाएगा. उसके बाद जितने महीने का बिल बकाया है उसे उससे गुना कर दिया जाएगा. वहीं आपका सही बिल होगा. इतना ही नहीं अगर वो 20 हजार लीटर महीने से कम होता है तो बिल भरने की जरूरत ही नहीं है. अगर वो इससे ज्यादा है तो वही बिल भरना होगा. आपको बता दें कि दिल्ली में 20 हजार लीटर तक पानी का बिल फ्री है. 

Source : News Nation Bureau

INDIA Alliance cm arvind kejriwal सीएम केजरीवाल नोबेल प्राइज
Advertisment
Advertisment
Advertisment