ये संतरे नहीं ब्रेस्ट हैं..जानें दिल्ली मेट्रो में क्यो मचा बवाल?

ब्रेस्ट की तुलना संतरे से करने पर दिल्ली मेट्रो में खड़ा हो गया बड़ा बवाल. जानें क्यों उठा है ये विवाद और क्या है इसके पीछे की वजह. अब डीएमआरसी क्या कर रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi metro controversy on breast vs oranges
Advertisment

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक मुद्दे हर किसी की जुबान पर है. यह मुद्दा दिल्ली मेट्रो का. दरअसल दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ब्रेस्ट और संतरे की तुलना को लेकर बवाल मचा हुआ है. आप सोच रहे होंगे ये कैसा विवाद है. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में बीते कुछ दिनों से कुछ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर का मकसद तो था ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता. लेकिन इन पोस्टर पर लगी इमेज और संकेतिक भाषा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लोगों ने इन पोस्टरों को जमकर विरोध किया है. इसके बाद डीएमआरसी ने एक्शन लिया है.  

क्या है ब्रेस्ट और संतरे का विवाद

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. कभी लोगों को डांस तो कभी कपल्स के अश्लील हरकतों के चलते दिल्ली मेट्रो बदनाम हो जाती है. लेकिन इस बार तो मसला कुछ अलग है. मामला है ब्रेस्ट और संतरे की तुलना और वह भी मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से लगाए गए पोस्टर का. 

यह भी पढ़ें - Bad News: अभी-अभी आई बुरी खबर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं

मेट्रो में एक विज्ञापन चस्पा किया गया है. इसको लेकर जमकर बवाल मच गया है. खास बात यह है कि इस बवाल के बाद अब डीएमआरसी भी एक्शन में आ गई है. 

AI जेनरेटेड एड से मचा बवाल

दिल्ली मेट्रो में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए विज्ञापन लगाए गए. ये विज्ञापन यूवीकैन फाउंडेशन की ओर से लगाए गए. खास बात यह है कि इस विज्ञापनों में AI जेनरेटेड इमेज का इस्तेमाल किया गया है. इसमें ब्रेस्ट की जगह संतरे शब्द का इस्तेमाल किया गया है और संतरों को फोटो में दिखाया भी गया है. 'ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं...', दिल्ली मेट्रो में लगा पोस्टर तो मच गया बवाल, DMRC ने लिया एक्शन

क्रिएटिविटी बनी मुश्किल

क्रिएटिविटी के चक्कर में ये न सिर्फ फाउंडेशन बल्कि डीएमआरसी के लिए भी मुश्किल बन गई है. क्योंकि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों ने इसका पूरजोर विरोध किया है. लोगोंने आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग की है. यही नहीं लोगों ने इसे अश्लील भी करार दिया और कहा है कि इससे मेट्रो में सफर करने वाली लड़कियों और महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. 

DMRC ने लिया एक्शन

बताया जा रहा है इस विज्ञापन को लेकर लगातार डीएमआरसी को लेकर टैग करते हुए शिकायत कर रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद डीएमआरसी ने भी एक्शन लिया है और जल्दही इन सभी पोस्टर्स को हटाया जाएगा. 

यह भी पढे़ं - सलमान खान को फिर बिश्नोई से मिली धमकी, कांप उठेगी रूह

Delhi News Delhi Metro Delhi Metro News Latest Delhi Metro News breast cancer delhi metro news today breast breast cancer awareness oranges Delhi metro news updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment