Advertisment

मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में मांग से ज्यादा और दिल्ली में ऑक्सीजन कम क्यों? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा

देश की राजधानी में कोरोना वायरस की भयावह रफ्तार के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Delhi HC

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर HC सख्त, केंद्र से पूछा ये सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी में कोरोना वायरस की भयावह रफ्तार के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सवाल पूछे तो केंद्र सरकार को भी जमकर घेरा. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जिन 8 ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने की बात सरकार ने कही थी, उसका क्या हुआ. इसके अलावा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से ये साफ करने को है कि आखिर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को उनकी मांग से ज्यादा ऑक्सीजन क्यों मिल रहा है, जबकि दिल्ली जितनी मांग कर रहा है, उससे कम उसे ऑक्सीजन मिल रही है.

यह भी पढ़ें: एमपी महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान की कोरोना से मौत

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर उसके लिए असंवेदनशील रवैया रखने का आरोप लगाया. दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि केंद्र दिल्ली की जनता के लिए पूरी तरह उदासीन और असंवेदनशील है. हमने 700 मेट्रिक टन मांगी थी. अलॉट 490 टन पर हुई, पर वो 490 भी हॉस्पिटल तक नहीं मिल रहा. केंद्र पूरी तरह से दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में नाकामयाब साबित हो रही है. अब बहुत हो चुका है. वो केंद्र सरकार है, सिर्फ इसलिए हम चुप नहीं बैठेंगे. कोर्ट को इस पर आदेश पास करना चाहिए.

दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हमें केंद्र से ऑक्सीजन चाहिए, पेपर ऑर्डर नहीं. कोर्ट इस बारे में उपयुक्त आदेश पास करे. सरकार बताए ऑक्सीजन उत्पादन की कितनी सामर्थ्य है, क्योंकि सारे संसाधन तो उसके पास है. कितना ऑक्सीजन किस राज्य को आवंटन हो रहा है. राज्यों ने कितनी मांग की, कितना मिला, मांग के मुताबिक, क्यों नहीं मिला. ऑक्सीजन प्लांट को लेकर दिल्ली सरकार ने बताया कि 2 पहले से ऑपरेशनल हैं. 30 मई तक 2 और प्लांट हो जाएंगे, बाकी के लिए भी दिल्ली सरकार मंजूरी दे चुकी है.

यह भी पढ़ें: मशहूर कवि और गीतकार कुंवर बेचैन का निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित

इस दौरान एमकिस क्युरी चन्द्रशेखर राव ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि दिल्ली जितनी ऑक्सीजन की मांग कर रहा है, उसके नजदीक भी नहीं मिल रहा है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र को मांग से ज्यादा मिल रहा है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा केस है. सप्लाई में एक बड़ी दिक्कत क्रायोजेनिक टैंकर की कमी होना भी है. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि ये संकट का वक्त है. बेवजह बहस में उलझना पैनिक ही पैदा करेगा. दिल्ली के लोग हमें इतने ही प्रिय है, जितने केरल के. अभी दिल्ली को जितनी ऑक्सीजन मिल रही है, हमारे लिहाजा से वो पर्याप्त है.

इस पर कोर्ट ने एतराज जताते हुए कहा कि ये सही नहीं लगता. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हमें दिल्ली की जानकारी है.  आप ये भी देखें कि मध्य प्रदेश के बारे में एमिकस क्युरी ने क्या कहा है. एसजी तुषार मेहता ने कहा कि हमें इस लिहाज से नहीं देख सकते कि हमारे जानने वाले मर रहे हैं. यानी दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों का भी ख्याल रखना है. कोर्ट ने कहा कि हमें पता है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि बाकी राज्यों के लोगों को मरने दें. इस पर फिर तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली के साथ दिक्कत ये है कि जितनी उनको सप्लाई हो रही है, वो उसे लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं. केंद्र सरकार इस स्तर पर भी दिल्ली की सहायता कर रही है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि जब इतने लोगों की तादाद बढ़ रही है. ऑक्सिजन अलॉटमेंट का नंबर वहीं क्यों अटका है. इस पर SG तुषार मेहता ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. हालात लगातार बदल रहे हैं, उस लिहाज से हम कदम उठा रहे हैं, ये स्थिति बिल्कुल अप्रत्याशित है. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हमारे यहां कहने का ये मतलब नहीं कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही.  SG तुषार मेहता ने कहा कि कोई पैनिक नहीं होना चाहिए. इसके बाद जस्टिस सांघी ने कहा कि पैनिक मेरे या मेरे साथी जज की टिप्पणी से नहीं हो रहा है. पैनिक तो ग्राउंड पर है.

इसके बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील, एमिकस क्यूरी राव, SG तुषार मेहता की ओर से पेश दलीलों को रिकॉर्ड पर  लिया. कोर्ट ने कहा कि हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि हम किसी राज्य/ केन्द्र शासित प्रदेश की कीमत पर दिल्ली को ऑक्सीजन आरक्षित नहीं करना चाहते. पर हां, दिल्ली सरकार के वकील, एमिकस क्यूरी की दलील के बाद केंद्र सरकार को ऑक्सीजन अलॉटमेंट को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अभी की राय अभी तक रखी दलीलों के मुताबिक है. जाहिर तौर पर केंद्र के जवाब के बाद ही हम निष्कर्ष पर पहुंचने की स्थिति में होंगे. हाईकोर्ट ने कहा कि अभी तक दिल्ली में 2 PSA ऑक्सीजन प्लाट चालू हैं. 2 कल तक हो जाएंगे. बाकी 4 अभी केंद्र की ओर से नियुक्त वेंडर की वजह से अटके हैं. हम चाहते हैं कि केंद्र बाकी PSA प्लांट लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाए.

यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना मामलों पर यूपी सरकार सख्त, बढ़ सकता है लॉकडाउन का दायरा

इस दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली पुलिस किसी बीमार/उनके तीमारदार के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर/ दवाइयां सीज न करें. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि जैसे ही जमाखोरों से इनको सीज किया जाए, जांच अधिकारी DCP को सूचित करें. DCP दिल्ली सरकार के साथ मिलकर तुंरत रिलीज सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमन्दों के काम आ सके. इस दरमियान उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखा जाए.

HIGHLIGHTS

  • ऑक्सीजन किल्लत पर HC में सुनवाई
  • दिल्ली HC ने केंद्र से पूछे सवाल
  • दिल्ली पुलिस को भी दिया आदेश
corona-virus Delhi High Court दिल्ली हाईकोर्ट Delhi Oxygen Oxygen Crisis
Advertisment
Advertisment