Advertisment

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता ने उठाया सवाल, कहा- ''NDA के सांसद के बयान पर उन्हें जेल में डाला गया''

कोर्ट ने भी केजरीवाल जी को बेल देते हुए यही माना कि ईडी ने बेल का लॉलीपॉप देकर बयान लिया बिना किसी सबूत के आपके मुख्यमंत्री को एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है वह एक सामान्य पढ़े लिखे और कट्टर ईमानदार व्यक्ति है .

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
sunita kejriwal

सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल की पत्नी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक बार फिर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सवाल खड़े किए हैं. सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि क्या आपको पता है कि केजरीवाल जी को गिरफ्तार क्यों किया है? केजरीवाल जी को एनडीए के सांसद के बयान पर गिरफ्तार किया है, जिसका नाम है मागूंटा श्रीनिवासन रेड्डी यानी एमएसआर.  एमएसआर आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं एमएसआर ने ऐसा क्या बयान दिया कि आपके मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया ,17 सितंबर 2022 को एमएसआर के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी केजरीवाल जी से मिले हैं उन्होंने कहा कि हां मैं 16 मार्च 2021 को दिल्ली सचिवालय में दफ्तर में मिला था.

 उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था उसके लिए दिल्ली के सीएम से जमीन के लिए बात करने गया था केजरीवाल जी ने कहा कि लैंड एलजी के पास है आप एप्लीकेशन दे दो हम देखते हैं और ये कह कर चले गए. ईडी को एमएसआर का यह जवाब पसंद ही नहीं आया,ईडी ने कुछ दिन बाद एमएसआर के बेटे राघव मांगुटा रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया और फिर से एमएसआर के और बयान लिए गए मगर वह अपने पहले वाला बयान ही दोहराते रहे क्योंकि वही सच था.

 उनके बेटे राघव रेड्डी की बेल खारिज होती रही इस दौरान सदमे  से राघव की पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और उनकी बुढ़ी मां बहुत बीमार हो गई इन सबको देखते हुए बेटे के लिए MSR टूट गया 17 जुलाई 2023 को पिता एमएसआर ने अपना बयान ईडी ने बदल दिया . उन्होंने अब कहा 16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल जी से मिलने गया था मुश्किल से चार-पांच मिनट मुलाकात हुई वहीं 10- 12 लोग बैठे थे मेरे कमरे में घुसते ही मुझे केजरीवाल जी ने कहा की दिल्ली में आप शराब का काम शुरू करें बदले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड रुपए दे दीजिए. केजरीवाल जी से यह मेरी पहली और आखिरी मुलाकात थी. इस बयान के बाद अगले दिन एमएसआर के बेटे राघव रेड्डी को ईडी ने बेल दिलवा दी. 

एमएसआर के झूठे बयान पर हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी- सुनीता केजरीवाल

जाहिर है एमएसआर का यह बयान झूठ है वह खुद कह रहे हैं कि यह केजरीवाल जी से उनकी पहली और आखिरी मुलाकात थी. 10- 12 लोग वहां बैठे थे अगर किसी को किसी से पैसे मांगने भी थे तो वह क्या किसी अजनबी से पहली मुलाकात में 10 12 लोगों के सामने ऐसे पैसे मांग लेगा जाहिर है की एमसीआर के बेटे और परिवार को 5 महीने बुरी तरीके से प्रताड़ित किया गया इसलिए एमएसआर ने अपने बेटे को बचाने के लिए झूठा बयान दिया और इस बयान को देने के बाद 2 दिन में ही एमएसआर के बेटे को बेल मिल जाती है. इन सब बयान से एक बात तो साफ हो गई कि अपने बेटे को जेल से निकलवाने के लिए एमएसआर ने झूठा बयान दिया है. 

कोर्ट ने माना की केजरीवाल को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया- सुनीती केजरीवाल

कोर्ट ने भी केजरीवाल जी को बेल देते हुए यही माना कि ईडी ने बेल का लॉलीपॉप देकर बयान लिया बिना किसी सबूत के आपके मुख्यमंत्री को एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है वह एक सामान्य पढ़े लिखे और कट्टर ईमानदार व्यक्ति है . यदि आप उनके साथ आज खड़े नहीं हुए तो इस देश में पढ़े-लिखे ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे. क्या मोदी जी केजरीवाल जी के साथ ठीक कर रहे हैं ? आप इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि देश को पता लग सके कि कैसे मोदी जी ईडी सीबीआई के जरिए एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आपके केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal Delhi Excise Case news arvind kejriwal arrest by ed arvind kejriwal arrest news arvind kejriwal jail
Advertisment
Advertisment
Advertisment