दिल्ली में दीवार गिरने से महिला की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

दिल्ली में सुबह से बारिश लगातार हो रही है. बारिश की वजह से पुरानी बिल्डिंग की एक दीवार गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
water

दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी की कई सड़कें दरिया बन चुकी है. खासकर मध्य और नई दिल्ली में बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस चुका है. वहीं, लगातार पानी गिरने से करोल बाग में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 58 साल थी. सुबह से पानी गिरने से पुरानी इमारत की दीवार भरभरा कर गिर गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.  बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश होने से कनॉट प्लेस, अकबर रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास में भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. लोगों से संभलकर रास्तों पर जानें की सलाह दी गई है. पुलिस के मुताबिक, कई जगहों पर सड़कें धसने की भी खबर है, 

दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव से जमा की स्थिति पैदा हो गई है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. प्रगति मैदान के सामने वाली सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. गाड़ियां लंबे समय से रेंग रही है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जाम खुलवाने का काम जारी है. हालांकि, पानी भरने से ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. मिंटो रोड, अकबर रोड, तिलक ब्रिज के पास जाम के कारण ट्रैफिक फंसी हुई है. 

दिल्ली में दीवार गिरने से महिला की मौत, इलाके में मचा हड़कंप यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

delhi heavy rainfall दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव very heavy rainfall expected rainfall delhi heavy rainfall in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment