देश के पहाड़ी राज्यों में कुदरत कहर बरपा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान से आफत बरस रही है. कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं अब दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Yamuna River Water Level) खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. जिससे यमुना के किनारे रहने वाले लोग सहम गए हैं. लोगों को डर है कि यदि यमुना ने रौद्र रूप ले लिया तो सैकड़ों घर बह जाएंगे. स्थिति इतनी भयानक हो चुकी है कि प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- केरल में मंत्री के खिलाफ आंदोलन तेज, विजयन ने मंत्री के इस्तीफे से किया इनकार
शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे के करीब यमुना का जलस्तर 205.34 हो गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर ही है. सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 205.26 मीटर हो गया था. जिस तेजी से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि यमुना के आसपास निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने नदी के डूब क्षेत्र के करीब के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी की जा रही है.
#WATCH | Water level of river Yamuna crossed the danger mark following parts of Delhi received rainfall
— ANI (@ANI) July 30, 2021
Visuals from Loha Bridge area pic.twitter.com/4bjzRIGtyL
प्रीत विहार के एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने बताया कि नार्थ ईस्ट दिल्ली, नार्थ दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, साउथ ईस्ट और सेंट्रल जिलों के डीएम को एलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 10 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं. बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में लोगों को सावधान किया जा रहा है. सभी क्षेत्रों में मुनादी की जा रही है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 52 बोट तैयार हैं. 24 बोट यमुना नदी के अंदर डाली गई है. एक बोट पर तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- जम्मू में मंदिरों पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश, हाई अलर्ट जारी
बता दें कि पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया. कल हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी करीब 72 घंटे बाद ये पानी दिल्ली की सीमा पर दस्तक देगा जो हरियाणा और दिल्ली के निचले इलाकों में आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकता है. इससे स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
- खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा जलस्तर
- हथिनी कुंड बैराज से कल छोड़ा गया था पानी