Delhi Blast News: दिल्ली के रोहिणी में जबरदस्त विस्फोट हुआ है. ये धमाका रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि तेज आवाज के साथ उसके धुएं का गुबार कई फीट हवा में उठते हुए दिखाई दिया. इतना ही नहीं आसपास के घरों के शीशे टूट गए. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तेज विस्फोट होने की वजह से लोग घबरा गए. आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को ब्लास्ट के होने की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Karva Chauth-दीवाली से पहले आई बुरी खबर, महंगी होने वाली हैं मेकअप समेत ये चीजें, जेब पर बढ़ेगा बोझ!
यहां देखें- Delhi Blast का वीडियो
Delhi A blast has been reported outside CRPF school in the Prashant Vihar area of Rohini district. The fire department was informed about the incident at around 7:50 am, after which two fire brigades were immediately dispatched pic.twitter.com/jKw0qIfFgY
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) October 20, 2024
मौके पर FSL-पुलिस टीम
विस्फोट होने की सूचना मिलते ही FSL-पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने धमाके वाले में घेराबंदी भी कर दी है. धमाके करने के पीछे कौन है, इसकी छानबीन की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर ये धमाका हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये धमाका सीआरपीएफ स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास हुआ है. कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से धमाके बाद की स्थिति को कैमरे में भी कैद किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?
लोगों में फैली दहशत
धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आसपास के घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपने-अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सील किया गया पूरा इलाका
प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. इसके आलावा, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुलाया गया है. एफएसएल की टीम धमाके के कारणों की जांच करेगी, ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि यह कोई हमला है या हादसा। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!
धमाका को लेकर जांच तेज
रोहिणी डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था. उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.
वहीं, दमकल विभाग ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की सूचना मिली है. सुबह 7:50 बजे दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…