Advertisment

Delhi: मेयर शैली ने कूड़ा निपटान समस्या पर MCD कमिश्नर से मांगा जवाब, क्यों नहीं हो पा रहा डोर-टू-डोर कलेक्शन?

Delhi की मेयर शैली ओबेरॉय ने कूड़ा निपटान समस्या को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को पत्र लिखा जवाब मांगा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mayor Dr. Shelly Oberoi

दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय (Image: Social Media)

Advertisment

Delhi News: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कूड़ा निपटान समस्या को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को पत्र लिखा जवाब मांगा है. मेयर डॉक्टर शैली ने आज यानी मंगलवार को एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को निर्देश दिया कि वे दो दिनों के भीतर बताएं कि शहर के कई इलाकों में कूड़ा-कचरे की समस्या क्यों है. साथ ही पूछा कि घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने में लगीं नगर निकाय (Civil Body) की एजेंसियों की विफलता के पीछे का कारण बनाएं.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए नई टेंशन? इस पड़ोसी देश में सत्ता के शीर्ष पर विरोधी काबिज, कैसे निपटेंगे पीएम मोदी!

मेयर ने MCD कमिश्नर से पूछे ये सवाल

मेयर शैली ओबेरॉय ने पत्र में एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार से दिल्ली में कूड़े की समस्या को लेकर चार अहम सवाल पूछे हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर से जो सवाल पूछे हैं वो इस प्रकार हैं:–

  1. क्या इस तथ्य से अवगत हैं कि एमसीडी के अंतर्गत आने वाली वेस्ट कलेक्शन एजेंसियों ने दिल्ली के कई इलाकों में घर-घर जाकर प्रतिदिन कचरा इकट्ठा करना बंद कर दिया है?

  2. अगर हां, तो इस समस्या की गंभीरता क्या है?

  3. वेस्ट कलेक्शन एजेंसियों के ठीक से काम नहीं करने का क्या कारण हैं.

  4. इसका समयबद्ध समाधान करने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बड़ा खतरा है?

ये भी पढ़ें: Free Plot scheme: अभी-अभी आई बड़ी खबर, फ्री में मिल रहा 100 गज का प्लॉट, जल्द करें अप्लाई बचे हैं बस 6 दिन!

एमसीडी कमिश्नर को दो दिन में देना हो जवाब 

मेयर डॉक्टर शैली के इस पत्र का जवाब एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को दो दिनों में जवाब देने होगा. पत्र के अनुसार, एमसीडी अश्विनी कुमार को 26 सितंबर दिन गुरुवार शाम 5 बजे तक मेयर डॉक्टर शैली द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा. 

ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu Controversy: हिंदुओं की हुंकार! जानिए- क्यों उठा रहे 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की मांग?

Delhi News aap delhi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment