Delhi Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हुआ है. पार्टी के प्रत्याशी महेश खींची दिल्ली के नए मेयर होंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी किशन लाल को हरा दिया है. इस जीत के साथ AAP पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई. पार्टी नेताओं ने जमकर आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. सभी नेता विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिखे.
#WATCH | AAP's Mahesh Kumar Khichi elected as Delhi's new mayor
— ANI (@ANI) November 14, 2024
Visuals from the Delhi's Civic Centre pic.twitter.com/0YrvwTeole
ये भी पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!
मेयर कुर्सी पर बैठे महेश खींची
जीत के बाद AAP नेता संजय सिंह ने महेश खींची को मेयर की कुर्सी पर बैठाया. कुर्सी पर बैठने से पहले महेश खींची ने चेयर को नमन किया. इस दौरान AAP नेताओं ने महेश खींची को फूल मालाएं पहनाईं. इस दौरान आप नेताओं ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए जिंदाबाद के लिए नारे लगाए.
VIDEO | Delhi Mayoral Polls: AAP candidate Mahesh Kumar Khichi, accompanied by party MP Sanjay Singh and other leaders, shows victory sign inside the MCD House. pic.twitter.com/Lx4gHFPW9D
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024
AAP प्रत्याशी महेश खींची ने बीजेपी उम्मीदवार को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. AAP प्रत्याशी महेश खींची को 133 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी किशन लाल के खाते में 130 वोट मिले. इस तरह महज 3 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी किशन लाल को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, बीजेपी एक बार फिर मेयर पद पर कब्जा बनाने में असफल रही. वहीं, AAP के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा कमाल, तेल के खेल पर भारत ने किया कब्जा, रचा ऐसा कीर्तिमान कि US-चीन की उड़ी नींद!
दलित समुदाय से आते हैं महेश खींची
महेश खींची दलित समुदाय से आते हैं. अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा जताया और उनको मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया. उन्होंने बीजेपी के किशन लाल को तीन वोटों के मामूली अंतर से हराया. खींची को 133 वोट मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले. 2 वोट अवैध घोषित किए गए. वहीं कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया.
Aam Aadmi Party's candidate for Deputy Mayor, Ravinder Bhardwaj, was elected unopposed in the MCD. The BJP candidate withdrew his nomination pic.twitter.com/P9xjtfqVA4
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
दिल्ली डिप्टी मेयर बने रविंदर भारद्वाज
वहीं, दिल्ली के डिप्टी मेयर के पद पर भी आम आदमी पार्टी का कब्जा हुआ है. एमसीडी में डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज निर्विरोध चुने गए. भाजपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने मेयर चुनाव कराने की जिम्मेदारी सत्या शर्मा को सौंपी थी. वह सीनियर निगम पार्षद होने के साथ साथ ईस्ट एमसीडी की मेयर भी रही हैं.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: बढ़ने वाला है रूस-यूक्रेन जंग का दायरा, इन 4 यूरोपीय देशों पर हमला कर सकती है रूसी सेना!