(रिपोर्ट- मोहित बख्शी)
Delhi News: कथित वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई. इस मौके पर AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले अब ड्रामा बन कर रह गए हैं. यह बीजेपी का सिर्फ राजनीतिक हथियार है, जिसे उसकी केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!
‘अमानतुल्लाह के खिलाफ नहीं था कोई मामला’
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पीएमएलए का केस लगाया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कर दिया कि इसके तहत किसी नेता को ज्यादा दिनों तक जेल में बंद नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के मामले में भी यही हुआ. उनके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं था. इसके बावजूद उन्हें जेल में डाल दिया गया और आज कोर्ट ने उनको भी जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा कमाल, तेल के खेल पर भारत ने किया कब्जा, रचा ऐसा कीर्तिमान कि US-चीन की उड़ी नींद!
‘मनी लॉन्ड्रिंग केस बीजेपी का एक हथियार’
संजय सिंह ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस एक ड्रामा बन गया है और बीजेपी का एक हथियार है, जिसे भी फंसाना हो या जेल में डालना हो, ये लोग सोचते हैं कि उस पर पीएमएलए लगा दो और जेल में डाल दो, क्योंकि उसमें जल्दी जमानत नहीं होगी, लेकिन हमारी लड़ाई की बदौलत एक बात यह हुई कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जमानतों के बाद, और मेरे खिलाफ भी जो ये लोग प्रोपेगेंडा फैला रहे थे, इन सारी जमानतों से देश में एक रास्ता बन गया कि अब किसी भी आदमी को जबरन झूठे केस में ज्यादा देर तक जेल में नहीं रखा जा सकता.’
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम पर फिर AAP का कब्जा, महेश खींची बने नए मेयर
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: बढ़ने वाला है रूस-यूक्रेन जंग का दायरा, इन 4 यूरोपीय देशों पर हमला कर सकती है रूसी सेना!