Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश हुई है. AAP ने ये बड़ा आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल पर हमले कोशिश विकासपुरी में रोड शो के दौरान हुई है. हमले की कोशिश के पीछे एएपी नेताओं ने विरोधी दल पर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं कि इस मामले में AAP नेताओं का क्या है कहना.
ये भी पढ़ें: Big News: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड, इतनी है खतरनाक
'हमला करने की कोशिश कायराना'
AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश को कायराना बताया है. इसके पीछे उन्होंने विरोधी दल का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी विरोधी दल के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. पहले केजरीवाल के खिलाफ ED-CBI का इस्तेमाल किया गया गया, उनकी दवाइयां बंद कर दी औक अब उनपर जानलेवा हमला करवाया गया.
ये भी पढ़ें: Minahil Malik: कौन हैं मिनाहिल मलिक, Private Video Leak हुए तो सोशल मीडिया में कर रहीं ट्रेंड, अब की ये रिक्वेस्ट
'केजरीवाल पर हमला चिंताजनक'
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीश सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमला को बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि विरोधी दल ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. हम डरने वाले नहीं हैं, आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी. विरोधी दल ने ये हरकत इसलिए की है, क्योंकि चुनाव में वो अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें: India China Disengagement: हवा हो गई ड्रैगन की हेकड़ी! इन 2 इलाकों से सेनाएं हटनी शुरू, जानिए कैसे माना चीन?
'केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाएंगें'
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि विरोधी दल ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने की कोशिश की. जिस तरह से लोग उन्हें समर्थन और प्यार दे रहे हैं, वह विरोधी दल से बर्दाश्त नहीं हो रहा. पहले इन्होंने केजरीवाल को जेल में मारने की कोशिश की और अब ये सब कर रहे हैं. जो मर्जी कर लें, ये लोग अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते.'
ये भी पढ़ें: Ankara, Turkey Terror Attack: तुर्किए की डिफेंस कंपनी में आतंकी हमला, गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, Video