दिल्ली स्थित शाहदरा के भोलानाथ नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर एक मकान में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान के अंदर मौजूद परिवार का हर सदस्य इसकी चपेट में आ गया. समय पर राहत-बचाव दल मौके पर न पहुंचने के कारण मकान के अंदर मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई. वे काफी झुलस चुके थे. इस हादसे में दो लोगों मौत की खबर सामने आई है. वहीं चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Accident: बिजली के पोल से टकराई पिकअप वैन, बिहार के 8 मजदूरों की मौत, कई लोग घायल
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के वक्त आग लगने की खबर सामने आई. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आग में दो लोगों की मौत हो गई.
एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
मरने वालों की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के रूप में हई. आग बेकाबू होने के कुछ देर बाद दमकल टीम कमरे के अंदर घायल पड़े लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. यहां पर 72 वर्षीय कैलाश गुप्ता, 70 वर्षीय भगवती गुप्ता, 45 वर्षीय मनीष गुप्ता और 19 वर्षीय पार्थ गुप्ता का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. एफएसएल टीम मौके पर जांच करने पहुंची है.
कब लगी आग?
दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5.50 बजे शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने में आग लगने की जानकारी सामने आई है. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में लगी. घर में परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. घटना से मोहल्ले में सन्नाटा है. पीड़ित परिवार के रिश्तेतार यहां पर पहुंच रहे हैं.