Punjab News: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनको 5 दिन की रिमांड पर लिया है. भारत भूषण आशु को ईडी ने टेंडर स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को अरेस्ट किया था. इसके बाद ईडी ने आज यानी शुक्रवार को जालंधर सेशन कोर्ट में पेश किया था. ईडी ने कोर्ट से आशु की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन की मंजूरी दी.
#WATCH | Jalandhar: Enforcement Directorate gets 5 days remand of Bharat Bhushan Ashu, a former Punjab minister and Congress party leader
— ANI (@ANI) August 2, 2024
He was arrested yesterday for his alleged involvement in a money-laundering case related to a tender scam. pic.twitter.com/d6wGah7xxd
आशु की रिमांड पर क्या बोले ED ऑफिसर
जालंधर के ईडी ऑफिसर जेपी सिंह ने कहा कि, ‘हमने 7 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन हमें (भारत भूषण आशु की) 5 दिन की हिरासत मिली है. मीडियो को प्रेस नोट के जरिए से विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.’
#WATCH | Jalandhar: JP Singh, Enforcement Directorate Officer says, "We demanded 7 days custody, but we have got 5 days custody (of Bharat Bhushan Ashu)..." pic.twitter.com/P7S3TC62lN
— ANI (@ANI) August 2, 2024
बिना कुछ कहे ED की कार में बैठे आशु
जालंधर सेशन कोर्ट से बाहर निकलते वक्त भारत भूषण आशु के चारों और ईडी, सुरक्षा बलों और वकीलों का घेरा दिखाई दिया. मीडिया ने आशु से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी भी पत्रकार के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना कुछ कहे सीधे ईडी अधिकारियों के साथ कार में जाकर बैठ गए. गुरुवार को अरेस्ट करने से पहले ईडी ने भारत भूषण आशु से 8 से 9 घंटे पूछताछ की थी. बता दें कि भारत भूषण आशु दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले में बुरी तरह से फंसते चले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सदन से BJP विधायकों को मार्शलों ने किया आउट, फर्श पर लेटे दिखे सभी, आखिर झारखंड विधानसभा में ये चल क्या रहा है?
क्या है पूरा मामला
भारत भूषण आशु जब पंजाब सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी थे, तब उन पर करीब 2000 करोड़ रुपये के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था. आगे चलकर इस पूरे मामले को टेंडर स्कैम के नामे जाना गया. पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई थीं. इसके बाद ईडी ने भारत भूषण आशु के ठिकानों पर छापेमारी की थी. तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले थे. साथ ही करीब 30 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री आशु अरेस्ट, 9 घंटे के पूछताछ के बाद ED का एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला!