कोर्ट में फायरिंग, समझौते के लिए आए पूर्व AIG ने दामाद को मारी गोली

पंजाब पुलिस के ससपेंड AIG मलविंदर सिंह सिधु ने अपने दामाद आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह को गोली मार दी, जिसकी मौत हो गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
firing

कोर्ट परिसर में गोली चलने से हड़कंप

Advertisment

चंडीगढ़ की जिला अदालत में गोली चलने का मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद और आईआरएस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसी मामले में दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे. आरोपी की पहचान पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है. मरने वाला दामाद कृषि विभाग में आईआरएस था. 

दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी कि तभी आरोपी ने बाथरूम जाने की बात कही. इस पर उसके दामाद ने कहा कि मैं रास्ता बताता हूं. दोनों कमरे से बाहर निकल गए. इसी दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली युवक को लगी. वहीं, एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. दो फायर खाली चले गए. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया.

बेटी और दामाद के अलग रहने से नाराज चल रहा था पिता

बताया जा रहा है कि पूर्व अधिकारी की बेटी की शादी आइआरएस अधिकारी से कई साल पहले हुई थी, दोनों के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों के संबंधों में तकरार हो गई थी. इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष चंडीगढ़ कोर्ट में पहुंचा था. कोर्ट में सुनवाई से पहले ही यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, पिता पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू अपनी बेटी और दामाद के अलग-अलग रहने से नाराज चल रहा था. दामाद और बेटी के बीच अनबन होने से पिता परेशान था. इसी को लेकर पिता ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

वकीलों ने आरोपी को कमरे में किया बंद

मौके पर पहुंचे वकीलों ने आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले गई. हादसे के बाद कई जज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोग मौके पर पहुंचे. और देखने के बाद जोर से चिल्लाने लगे. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर उसने आइआरएस अधिकारी और अपने दामाद पर गोली क्यों चलाई.  

court firing news Chandigarh Crime News Chandigarh crime Chandigarh Court Firing News
Advertisment
Advertisment
Advertisment