Advertisment

Viral Video: हिंदू महासभा कार्यकर्ता ने चढ़ाया मकबरे पर गंगाजल, पुलिस ने पकड़ा

ताज की नगरी आगरा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने दुनिया भर में मशहूर ताज महल के अंदर एक कब्र पर चोरी-छिपे गंगाजल चढ़ा दिया. खबरों के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने मजार पर पवित्र गंगाजल चढ़ाने के आरोप में विनेश और श्याम नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया है. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
taj mahal

ताजमहल मकबरे पर गंगाजल

ताज की नगरी आगरा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां हिंदू महासभा के एक कार्यकर्ता ने दुनिया भर में मशहूर ताज महल के अंदर एक कब्र पर चोरी-छिपे गंगाजल चढ़ा दिया. खबरों के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने मजार पर पवित्र गंगाजल चढ़ाने के आरोप में विनेश और श्याम नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया है. 

Advertisment

गौरतलब है कि, ताज महल की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है. CISF सदस्यों को प्रवेश द्वारों पर तलाशी और बैगों की जांच करने का काम सौंपा गया है. वे ताज के परिसर के अंदर और मुख्य मकबरे पर भीड़ का प्रबंधन भी करते हैं.

रिपोर्टों से पता चलता है कि, विनेश और श्याम बिसलेरी की बोतल में गंगाजल लेकर अंदर गए थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. कथित वीडियो में एक व्यक्ति को कब्र जैसी दिखने वाली जगह पर चोरी-छिपे पानी डालते हुए दिखाया गया है. देखिए वीडियो: 

वीडियो में एक सुरक्षा स्टाफ सदस्य को भी देखा जा सकता है. हालांकि, जब शख्स पानी चढ़ा रहा था तो किसी ने उसे नहीं रोका.

एक और मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौड़ सोमवार सुबह कांवर लेकर ताजमहल पहुंचीं. उन्होंने कांवर में गंगाजल भरा था. वह ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर लगे बैरियर पर रोक दिया. इसके बाद कई घंटों तक सुरक्षा बैरियर पर हंगामा होता रहा. महिला का दावा था कि, तेजो महालय भगवान शिव का मंदिर है और वह शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने आई थी.

वहीं इससे पहले 2019 में मीना दिवाकर नाम की महिला ने भी ताज महल पर कांवर चढ़ाने की कोशिश की थी. मीना दिवाकर ने वहां शिव आरती भी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीना दिवाकर के खिलाफ छह मामले दर्ज किए गए हैं. सभी मामले ताजमहल पर कांवर चढ़ाने और शिव आरती करने से जुड़े हैं.

Advertisment
Advertisment