दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित एक घड़ी के शोरूम से हुई तीन करोड़ की चोरी मामले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है. SHO जितेंद्र दीक्षित और कनवानी चौकी के प्रभारी लाल सिंह कनोजिया को सस्पेंड कर दिया है. कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि दोनों पर लापरवाही का आरोप है और अब उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.
कैसे हुई लापरवाही
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने किसी को भी ठीक से सूचना नहीं दी थी. इसके अलावा मौके पर पहुंचकर की जाने वाली कार्रवाई में भी लापरवाही दिखाई. वहीं, रात में पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पता चला है कि करीब 41 मिनट तक चोर शोरूम में रहे, फिर भी पुलिस को कोई जानकारी तक नहीं हुई. बदमाश सामान लेकर फरार हो गए. दूसरी ओर बदमाशों ने शटर को उखाड़ने से पहले एक चादर तक लगाई थी. अगर पुलिस गश्त ठीक से होती तो शायद आज ये नौबत नहीं आती.
पुलिस पर मामला दबाने का आरोप
पुलिस पर इस घटना को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चोरी गए माल की कीमत को कम मापने के प्रयास किए गए थे, बावजूद इसके मीडिया के सामने व्यापारी ने अपने साथ हुई इस करोड़ों की चोरी का खुलासा किया. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की नामी कंपनियों की घड़ियों की चोरी मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और चोरी गया करोड़ों का माल भी वापस लाया जाए.
दो से अधिक थी चोरों की संख्या
बता दें कि यहां चोरों ने रात का फायदा उठाकर शटर तोड़ा और महंगी घड़ियों से हाथ साफ कर दिया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वारदात इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 स्थित साई क्रिएशन नामक शोरूम की है. दावा किया जा रहा है कि रविवार देर रात 7 से 8 चोरों के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: UP News: 70 साल के मौलाना ने 7 साल की मासूम के साथ की गंदी हरकत, हुआ फरार, पुलिस ने दो दिनों में किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तब पता चला कि इस घटना में इंदिरापुरम के SHO और कनवानी चौकी के प्रभारी ने लापरवाही बरती है. इसके बाद कमिश्नर ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों निलंबित कर दिया.