Advertisment

गोवा में 21 नवंबर से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल : प्रमोद सावंत

यह निर्णय गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा का शिक्षा मंत्रालय भी अपने पास ही रखा है जिसकी वजह से वो ऐसे फैसले लेने में खुद भी शामिल रहते हैं. 

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pramod savant

प्रमोद सावंत( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

गोवा में 21 नवंबर से कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्कूल खुल जाएंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अन्य कक्षाओं को खोले जाने के बारे में निर्णय कुछ दिन बाद लिया जाएगा. सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा, हमने स्थिति की समीक्षा की और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि 21 नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल एसओपी के साथ खोले जाएंगे. निर्णय के बारे में स्कूलों को बता दिया गया है.

आपको बता दें कि यह निर्णय गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा का शिक्षा मंत्रालय भी अपने पास ही रखा है जिसकी वजह से वो ऐसे फैसले लेने में खुद भी शामिल रहते हैं. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर गोवा के सीएम ने ये एक बहुत ही बड़ा निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ें-अगर भगवान भी बन जाए CM तो भी सबको नहीं मिल सकती सरकारी नौकरी, बोले प्रमोद सावंत

वहीं अगर बात देश की राजधानी  दिल्ली की करें तो दिल्ली में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगातार यहां पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के सर्वाधिक 6,725 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के पार पहुंच गया. 48 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,652 हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 3610 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,60,069 लोग ठीक हुए.

यह भी पढ़ें-गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोविड-19 से संक्रमित

  बीते 24 घण्टे में हुए 59,540 टेस्ट हुए हैं.  वहीं संक्रमण का दर 11.29 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 89.32 प्रतिशत है. डेथ रेट 1.65 प्रतिशत है. सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 है.  होम आइसोलेशन में मरीज 21,521 है. कंटेंमेंट जोन की संख्या 3453 है. दिल्ली में अब तक कुल 48,21,523 टेस्ट हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश 10वीं 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी गोवा प्रमोद सावंत Goa CM Pramod Savant Pramod Savant School Opens in Goa 10th and 12th School Open
Advertisment
Advertisment