Advertisment

गोवा में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम पारसेकर का नाम भी शामिल

पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गोवा में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम पारसेकर का नाम भी शामिल

गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ( फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा में चार फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को जिन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी, उसमें मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर भी शामिल हैं।

पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची को अंतिम मंजूरी के लिए संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है।

सियोलिम से राज्य के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा और मौजूदा कैबिनेट मंत्री दयानंद मांदरेकर, सालीगाओ से दिलीप पुरूलेकर, शिरोडा से महादेव नाईक, मोरमुगाओ से मिलिंद नाईक और कोर्टालिम से अलीना सलदान्हा को उम्मीदवार बनाया गया है।

सवाईकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मौविन गोदिन्हो को डाबोलिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। मौविन्हो पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए हैं।

उन्होंने कहा, 'प्रत्याशियों के नामों को पार्टी की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति ने शॉर्टलिस्ट किया है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की। उम्मीदवारों के नामों की सूची को बीजेपी की संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है, जो हमारी पार्टी की फैसला लेने वाली सबसे बड़ी निकाय है।'

Source : IANS

BJP first list Goa assembly election Assembly Election 2017
Advertisment
Advertisment