गोवा में बीजेपी सरकार का फ्लोर टेस्‍ट आज, मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत को जीत का भरोसा

एक दिन पहले आधी रात के बाद करीब 2 बजे स्पीकर प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ ली थी. सहयोगी पार्टियों से एक-एक उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ ली थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
गोवा में बीजेपी सरकार का फ्लोर टेस्‍ट आज, मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत को जीत का भरोसा

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा की बीजेपी सरकार आज विधानसभा में बहुमत का दावा पेश करेगी. सरकार का दावा है कि उसके पास 21 विधायक हैं, जिनमें बीजेपी के 12, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 ओर महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायक हैं. बाकी 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा भी बीजेपी कर रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद एक दिन पहले आधी रात के बाद करीब 2 बजे स्पीकर प्रमोद सावंत ने सीएम पद की शपथ ली थी. सहयोगी पार्टियों से एक-एक उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ ली थी.

गोवा विधानसभा में इस समय कुल विधायकों की संख्‍या 36 है. बहुमत साबित करने के लिए सरकार को 19 विधायकों का समर्थन चाहिए. स्‍पीकर प्रमोद सावंत के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विधानसभा सत्र का संचालन डेप्युटी स्पीकर माइकल लोबो करेंगे. बहुमत साबित करने को लेकर आश्‍वस्‍त मुख्‍यमंत्री सावंत का कहना है कि गठबंधन सरकार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. हमने सहयोगी दलों की सभी शर्तें मान ली हैं और हम सभी को विश्वास में लेकर अगले तीन साल तक स्थाई सरकार चलाएंगे.'

बीजेपी की मुश्किलें
मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत आगामी उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं. दूसरी ओर, उन्हें सहयोगी दलों की आक्रामकता और अंदरूनी असंतोष दोनों से जूझना होगा. राज्य के अगले स्पीकर बताए जा रहे मौजूदा डिप्टी स्पीकर बीजेपी एमएलए माइकल लोबो का कहना है कि उनकी दिलचस्पी स्पीकर बनने में नहीं है.

Source : News Nation Bureau

BJP pramod-sawant Goa Goa Assembly Manohar Parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment