Advertisment

BJP के खिलाफ बोलने में ​कांग्रेसियों को इसलिए लगता है डर...CM केजरीवाल का हमला

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( AAP chief Arvind Kejriwal in Goa ) ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में सांठगांठ का खेल चल रहा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
AAP chief Arvind Kejriwal in Goa

AAP chief Arvind Kejriwal in Goa( Photo Credit : ANI)

Advertisment

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( AAP chief Arvind Kejriwal in Goa ) ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में सांठगांठ का खेल चल रहा है, यही वजह है कि वह एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. केवल यही एक कारण है कि कांग्रेस की बीजेपी के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं होती. उन्होंने डर है कि अगर वो बीजेपी के खिलाफ बोलेंगे तो जेल में डाल दिए जाएंगे. 

- गोवा में 1 लाख 12 हज़ार लोगों ने हमारी रोज़गार गारंटी योजना में रजिस्टर किया है जोकि 25-30% है गोआ कि कुल फैमिली का

- हमने बिजली गारंटी दी थी 2,90,000 फैमिली ने उसमे रजिस्टर किया है जो बहुत बड़ा आंकड़ा है

- हमने ऐलान किए तो सवाल उठा कि पैसा कहां से आएगा

- इसका जवाब सत्यपाल मलिक जी ने दिया जिन्होंने ने बताया कि गोवा में कितना करप्शन है

- 1947 के बाद से आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी गवर्नर ने अपनी पार्टी के चीफ मिनिस्टर पर आरोप लगाया हो

- सत्यपाल मलिक बहुत mature आदमी है कोई हल्के-फुल्के आदमी नहीं है

- गवर्नर का अपना तंत्र होता है जिसके तहत उसको बहुत सारी जानकारी मिलती है। जो आरोप सत्यपाल मलिक जी ने लगाए हैं वह आरोप बहुत गंभीर हैं

- दुख की बात है भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है इसका मतलब खुलेआम और सरेआम बीजेपी भ्रष्टाचार को बचाने की कोशिश कर रही है

- सत्यपाल मलिक ने केवल अपने मुख्यमंत्री पर आरोप नहीं लगाया बल्कि केंद्र मंत्रियों पर आरोप लगाया और कहा कि मैंने गोवा के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के बारे में केंद्र सरकार को बताया की मुख्यमंत्री चोरी कर रहा है तो उन्होंने मुख्यमंत्री को हटाने की वजह राज्यपाल को हटा दिया

- कांग्रेस भी भ्रष्ट है बीजेपी भी भ्रष्ट है

- 10 साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन एक कांग्रेसी मंत्री के खिलाफ कोई केस नहीं है, दोनों मिले हुए हैं

- दोनों मिलकर खाते हैं और यह तय होता है कि हम तुम्हारे खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे तुम हमारे खिलाफ एक्शन मत लेना

- अभी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हम सरकार में आएंगे और कांग्रेस विपक्ष में आएगी जैसे दोनों ने तय कर लिया हो कि हम सरकार चलाएंगे तुम आराम से विपक्ष में बैठना

- हमने जैसे दिल्ली में एक ईमानदार सरकार थी वैसे ही गोवा में एक ईमानदार सरकार देंगे

- पहली बार गोवा को हम एक ईमानदार सरकार देंगे

- पैसे की कोई कमी नहीं है, पैसा बहुत है सरकार के पास

- बेरोजगारी भत्ता भी देंगे और मुफ्त बिजली भी देंगे

 गोवा के लिए केजरीवाल की गारंटी नंबर 3

AAP की सरकार बनी तो फ्री में अयोध्या में श्री रामचंद्र जी के दर्शन कराएंगे

ईसाई भाई बहनों को वेलंकनी ले जाएंगे

मुस्लिम भाई-बहनों को अजमेर शरीफ़ ले जाएंगे

बहुत से लोगों को साईं बाबा में भी आस्था है, उनको शिरडी के दर्शन करवाएंगे

गोआ के लोगों को इनमें से कोई एक स्थान वो चुन लें, दर्शन हम कराएंगे

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल AAP Convener Arvind Kejriwal AAP Chief Arvind Kejriwal दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल goa election
Advertisment
Advertisment
Advertisment