अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार, कहा था- पैसे सभी से लेना लेकिन वोट सिर्फ AAP को देना

चुनाव प्रचार में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार, कहा था- पैसे सभी से लेना लेकिन वोट सिर्फ AAP को देना

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

चुनाव प्रचार में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। उन्होंने गोवा में एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। चुनाव आयोग ने कहा कि वह ऐसे बयानों से परहेज करें।

गोवा में पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'पैसे सभी पार्टियों से ले लेना लेकिन वोट सिर्फ आम आदमी पार्टी को देना।' केजरीवाल ने चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद यह बयान दिया था।

केजरीवाल के बयान के बाद गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस संबंध में दो अलग-अलग शिकायतें चुनाव आयोग में दर्ज कराई थी।

जिसके बाद गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा केजरीवाल को जारी आदेश के मुताबिक, 'आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए निर्वाचन आयोग आदेश के जरिए आपको (केजरीवाल) फटकार लगाता है, और आपसे उम्मीद करता है कि चुनाव के समय अपने भाषण के वक्त आप विशेष एहतियात बरतेंगे।'

आदेश के मुताबिक, 'अगर भविष्य में आपने आदर्श आचार संहिता का इसी तरह उल्लंघन किया, तो आयोग चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 16ए सहित अपने पास मौजूद तमाम शक्तियों का इस्तेमाल कर आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।'

केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने 'जानबूझकर' गोवा विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को रिश्वत लेने को उकसाया।

और पढ़ें: केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया से डरी हुई है सीबीआई

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal election commission चुनाव आयोग अरविंद केजरीवाल goa election गोवा चुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment