Advertisment

गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे प्रमोद सावंत

गोवा में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. सीएम पद को लेकर जोड़तोड़ चल रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

Advertisment

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में अगले मुख्यमंत्री पद के लिए तस्वीरें लगभग साफ हो गई हैं. गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वहीं महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) के सुनील धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई को गोवा का उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार रात में ही आयोजित किया जा सकता है.

पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत सहित गोवा के बीजेपी विधायक बैठक के लिए पणजी के होटल पहुंचे.

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अभी 36 विधायक हैं. कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 12 विधायक हैं. राज्य सरकार को गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन और 3 स्वतंत्र उम्मीदवारों का समर्थन मिला हुआ है.

Source : News Nation Bureau

BJP Goa Goa CM Manohar Parrikar Goa government cm manohar parrikar parrikar
Advertisment
Advertisment