मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में अगले मुख्यमंत्री पद के लिए तस्वीरें लगभग साफ हो गई हैं. गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वहीं महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) के सुनील धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई को गोवा का उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार रात में ही आयोजित किया जा सकता है.
पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत सहित गोवा के बीजेपी विधायक बैठक के लिए पणजी के होटल पहुंचे.
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अभी 36 विधायक हैं. कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 12 विधायक हैं. राज्य सरकार को गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन और 3 स्वतंत्र उम्मीदवारों का समर्थन मिला हुआ है.
Source : News Nation Bureau