गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर मंड्रेम विधानसभा से हारे

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर मंड्रेम विधानसभा से हारे
Advertisment

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर मंद्रेम विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी दयानंद सोप्टे ने करीब 5,000 वोटों के अंतर से हराया। पारसेकर संवाददाताओं से बात किए बिना ही पणजी में मतदान केंद्र से बाहर निकल गए, वहीं दयानंद सोप्टे ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि लोग पारसेकर के काम से नाखुश हैं।

सोप्टे ने कहा,''करीब 5,000 सीटों का फर्क दर्शाता है कि जनता मुख्यमंत्री के काम से खुश नहीं है।'

इसे भी पढ़ें: गोवा में बीजेपी का जलवा बरकरार, नहीं चला केजरीवाल का जादू

गोवा में 2012 में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में बीजेपी ने बहुमत की सरकार बनाई थी. मनोहर पर्रिकर के केंद्र की राजनीति में जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री की खाली पड़ी कुर्सी के लिए मेंड्रम विधानसभा से विधायक लक्ष्मीकांत पारसेकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया.
 

Source : News Nation Bureau

Laxmikant Parsekar
Advertisment
Advertisment
Advertisment