GOA: डांस बार में प्रवेश पर पर्यटकों से ठगी करते हैं दलाल: MLA लोबो

गोवा के भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह से मुलाकात की और उनके निर्वाचन क्षेत्र कलांगुट में चल रहे अवैध डांस बारों और पर्यटकों को ठगने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोबो ने संवाददाताओं से कहा, पिछली बार पंचायत और योजना विकास क्षेत्र (पीडीए) ने इन डांस बारों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने फिर से निर्माण किया और अब 12 से 13 डांस बार स्थापित हो गए हैं.

author-image
IANS
New Update
GOA MLA

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

गोवा के भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह से मुलाकात की और उनके निर्वाचन क्षेत्र कलांगुट में चल रहे अवैध डांस बारों और पर्यटकों को ठगने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोबो ने संवाददाताओं से कहा, पिछली बार पंचायत और योजना विकास क्षेत्र (पीडीए) ने इन डांस बारों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने फिर से निर्माण किया और अब 12 से 13 डांस बार स्थापित हो गए हैं.

लोबो ने कहा, एजेंट और दलाल सड़कों पर घूमते हैं और ग्राहकों को डांस बार में लाते हैं. वे अपने कार्ड स्वाइप करते हैं और 25 से 30 हजार रुपये काट लेते हैं. वे पर्यटकों से जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते. इसके बाद पैसे वापस करने की मांग करने पर पर्यटकों के साथ मारपीट की जाती है. ऐसे कई मामले हैं.

उन्होंने कहा, पर्यटकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए. हमें दुनिया को यह संदेश देने की जरूरत है कि यहां पर्यटक सुरक्षित हैं. अवैध चीजों को रोका जाना चाहिए. पंचायत ने रेस्तरां के लिए लाइसेंस दिए हैं, लेकिन वे उन्हें डांस बार में बदल देते हैं. यह पूरी तरह से अवैध है. मैंने इसे पहले रोका था, लेकिन फिर से यह शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि कलंगुट में अभी भी करीब 200 से 250 दलाल घूम रहे हैं. उन्होंने कहा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

लोबो ने कहा कि डीजीपी ने डांस बार और दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि पुलिस कार्रवाई करेगी. पहले 700 से 800 दलाल थे. लेकिन मुख्यमंत्री से मेरी अपील के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अब केवल 200 से 250 दलाल हैं, जो रात के समय काम करते हैं.

इससे पहले लोबो ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पर्यटकों को गुमराह करने, ठगने और परेशान करने वाले दलालों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपील की थी.

पत्र में कहा गया था, कलंगुट क्षेत्र में कई अवैध क्लब, डांस बार, मसाज पार्लर चल रहे हैं और दलाल अवैध व्यवसायों का संचालन और प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में झूठे वादे करके पर्यटकों से बड़ी मात्रा में ठगी करने की कई घटनाएं सामने आई हैं.

लोबो ने कहा, विभिन्न घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की जाती है क्योंकि अधिकांश पर्यटक शिकायत करने में संकोच करते हैं. वहीं ये पर्यटक अपने साथ गोवा की खराब छवि दिमाग में बना लेते हैं और यह तथ्य खराब रिव्यूज और फीडबैक से स्पष्ट है, जो सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

MLA Lobo dance bars Goa cheat tourists Goa News
Advertisment
Advertisment