गोवा फ्लोर टेस्ट: मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत साबित किया, समर्थन में 22 वोट

गोवा में कांग्रेस 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। जबकि बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गोवा फ्लोर टेस्ट: मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत साबित किया, समर्थन में 22 वोट

फोटो- ANI

Advertisment

गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान, 22 विधायकों ने सरकार का समर्थन किया। इससे पहले सभी नए विधायकों शपथ दिलाई गई। 

पर्रिकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

कांग्रेस 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। जबकि बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं। बीजेपी को छोटे दलों ने समर्थन दिया है। जिसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था और पर्रिकर मुख्यमंत्री बने।

यह भी पढ़ें: पर्रिकर सरकार का फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस ने कहा- BJP ने विधायकों को खरीदने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च किए

LIVE अपडेट 

हमने भारत के लोगों के सामने साबित कर दिया है कि हमारे पास 23 विधायकों को समर्थन है। हमने इसे सदन में भी साबित किया: पर्रिकर

# दिग्विजय सिंह का नंबर का दावा खत्म हो गया है। शुरू से ही उनके पास नंबर नहीं थे: पर्रिकर

# फ्लोर टेस्ट के बाद पत्रकारों से बात कर रहे हैं पर्रिकर

# गोवा विधानसभा में मनोहर पर्रिकर के समर्थन में 22 विधायक, फ्लोर टेस्ट में पास हुए पर्रिकर। विरोध में पड़े 16 मत

# गोवा विधानसभा में विधयकों को शपथ दिलाया जा रहा है

# गोवा में फ्लोर टेस्ट पर कांग्रेस के विश्वजीत राणे ने कहा, 'अभी तक मैं कांग्रेस के साथ हूं। मैं कांग्रेस के लिए वोट करूंगा'

# गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर विधानसभा पहुंचे। विधान सभा के विशेष सत्र में आज बहुमत करेंगे साबित

यह भी पढ़ें: क्या है गोवा में सीटों का समीकरण और क्यो विवाद में रहा बीजेपी का सरकार बनाने का दावा

Source : News Nation Bureau

Assembly Election Goa Manohar Parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment