21 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर मनोहर पर्रिकर ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

गोवा राज्यपाल ने आज कांग्रेस और बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए न्यौता भेजा है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
21 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर मनोहर पर्रिकर ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जहां 13 सीटें मिली है वहीं कांग्रेस ने 17 सीटों पर बाजी मारी थी।

10 सीट गोवा की क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एमजीपी (3), जीएफपी(3) और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मिले और बीजेपी के सरकार बनाने का दावा पेश किया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा में सीएम बनने से पहले दिल्ली में अपने पद से इस्तीफा देंगे।

इससे पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने अपना समर्थन बीजेपी को देने का ऐलान भी कर दिया है। वहीं निर्दलीय और गोवा फॉरवर्ड को भी मनाने की कवायद तेज कर दी है। नितिन गडकरी  केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी में सीएम पद की दावेदार की रेस में दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे

वहीं कांग्रेस को गोवा फॉरवर्ड का समर्थन मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस का दावा है कि 17 सीटों के अलावा 3 सीटें उनके समर्थकों ने जीती है और 1 निर्दलीय विधायक भी उन्हें समर्थन दे रहा है। ऐसे में सरकार कांग्रेस की बनेगी। बता दें कि कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने भी कहा था, 'समान विचारधारा के कई लोग चुनाव जीते हैं, जिसमें मेरे मित्र (गोवा फॉरवर्ड के) विजय सरदेसाई शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व के निर्णय के बाद निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे।' कांग्रेस को उम्मीद है कि एनसीपी भी उनका समर्थन देगी।

Live Update 

# मुझे खुशी है भ्रष्टाचार का कोई आरोप हमारी सरकार पर नहीं लगीं-मनोहर पर्रिकर 

# पार्टी जो भी काम देगी करुंगा-मनोहर पर्रिकर 

# 2 1\2 साल में जो कुछ बतौर रक्षा मंत्री किया वह दिल से किया- मनोहर पर्रिकर 

# सरकार बनाने का जब सोचा तो पर्रिकर से बेहतर सीएम का नाम नहीं था और अन्य समर्थक पार्टिया भी यही चाहती थी-नितिन गडकरी

हम बहुमत से चूके जरूर लेकिन MGP, GFP के साथ आने से हम बहुमत का आकड़े तक पहुंच गए हैं-मनोहर पर्रिकर 

# हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया-नितिन गडकरी

#MGP, GFP समेत सभी 21 MLA के साथ पर्रिकर राज्यपाल से मिले-नितिन गडकरी

# मनोहर पर्रिकर ने कहा पार्टी हित में जो होगा वही करेंगे-नितिन गडकरी

#MGP और GFP अन्य दलों ने कहा अगर पर्रिकर सीएम बने तो समर्थन देंगे।-नितिन गडकरी

# मनोहर पर्रिकर कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

# मनोहर पर्रिकर अपने 22 एमएलए के साथ गवर्नर से मिलने पहुंचे

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा अभी नहीं दिया इस्तीफा 

# हमने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का निर्णय लिया है: विजय सरदेसाई, गोवा फॉरवर्ड पार्टी

# गोवा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, महासचिव दिग्विजय सिंह कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता

 गोवा में सरकार बनाने को लेकर जोड़तोड़ शुरू, मनोहर पर्रिकर बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए, गवर्नर से मिलकर ठाकेंगे दावा
# भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मौजूदगी में भाजपा विधायकों की एक बैठक में पारित किया गया।

# गोवा में रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर को सीएम चेहरा बनाने का प्लान 

# अगर बीजेपी के पास 21 से ज्यादा सीटों पर समर्थन मिल रहा है तो हम विपक्ष में बैठने को तैयार है लेकिन लोगों के फैसले पर चोट है: दिग्विजय सिंह 

# ये पार्टी की कहां की नैतिकता है? पहले चुनाव हार गए, अब हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे है, मंत्रियों के इस तरह विभाग बांटने का वादा किया जा रहा है, जैसे मिठाई बांटी जा रही हो: दिग्विजय सिंह  

# हम गैर बीजेपी विधायकों के साथ संपर्क में है, हमे भरोसा है कि हम बहुमत साबित कर लेगें: दिग्विजय सिंह

 इसे भी पढ़ें: पंजाब में क्यों हारी आम आदमी पार्टी, यह हैं अहम कारण

बता दें कि गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन जरुरी है। जो किसी भी पार्टी के पास नहीं है। कांग्रेस 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली हैं। वहीं एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड को तीन-तीन सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक सीट हासिल हुई है।

HIGHLIGHTS

  • गोवा में आज कांग्रेस- बीजेपी पेश करेंगे दावा, राज्यपाल ने भेजा न्यौता 
  • गोवा में किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं,कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी 
  • बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मनोहर पार्ऱिकर करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

Source : News Nation Bureau

Goa Governor
Advertisment
Advertisment
Advertisment