सन 2022 में गोवा सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने के लिए पता नहीं क्या-क्या जतन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों गोवा चुनावी दौरे पर हैं. शनिवार को राहुल गांधी के एक अजब-गजब रुप देखने को मिला. राहुल गांधी को देखकर लोग उस वक्त दंग रह गए जब वह सिक्योरिटी छोड़्कर पायलट बाइक टैक्सी पर सवार हो गए. सारा अमला उनके पीछे दौड़ता रहा. आपको बता दें कि बम्बोलिम से पणजी के आजाद मैदान तक राहुल गांधी आजाद मैदान पहुंचे. राहुल गांधी को देखकर कुछ लोग चटकारे ले रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ भी करते दिख रहे हैं.
अगले साल गोवा में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारी करने में लग गई है. इसीलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने के लिए पहले शनिवार को गोवा पहुंच गए हैं. रविवार को कांग्रेस नेता वेलसाओ में मछुआरों से मुलाकात भी करेंगे. स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद भी राहुल गांधी के कई कार्यक्रम लगे हैं. 2022 में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर के साथ गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में एक बैठक में भाग लिया था.
चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी गांव-गरीब व रोजगार की बात करते नजर आए. उनका कहना है कि पिछली बार खरीद-फरोख्त करके बीजेपी ने गोवा में सरकार बनाई है. लेकिन इस बाद राज्य की जनता ऐसा नहीं होने देगी. कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोवा दौरे पर है
- पायलट' टैक्सी पर सवार होकर बम्बोलिम से पणजी के आजाद मैदान तक पहुंचे राहुल गांधी
- रविवार को करेंगे मछुआरों से बात-चीत, चुनाव को लेकर होगी चर्चा
Source : News Nation Bureau