Women Assaulted By Goons: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दबंगों को बिल्कुल भी कानून का खौफ नहीं रहा है. दबंगों ने महिलाओं को बड़ी ही बेरहमी के साथ पीटा है. दबंग इस कदर से कहर बनकर महिलाओं पर टूटे कि मौके पर चीख पुकार मच गई. पूरा इलाका उनकी आवाजों से गूंज रहा था. दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं पर तबाड़तोड़ प्रहार किया. झगड़े में कुछ महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Body Language: देखी नहीं होगी नेता विपक्ष राहुल गांधी की ऐसी एंट्री, Viral हो रहा ये Video
झगड़ा होने की क्या वजह?
महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है. यह पूरी घटना कप्तानगंज थाना इलाके के भैरोपुर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तरह से दबंगों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. इस वीडियो में महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा. यह वीडियो एक मिनट से अधिक का है.
यहां देखें- महिलाओं से मारपीट का वीडियो
ये भी पढ़ें: Explainer: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान तेज, CM चेहरे पर MVA में रार! क्या चुनाव से पहले टूट जाएगा गठबंधन?
वीडियो में क्या है दिखता?
वीडियो की शुरुआत में झगड़े में शामिल पक्ष हाथों में लाठी-डंडे हुए दिखते हैं. तीन महिलाएं बेसुध हालत में जमीन पर पड़ी हुई दिखती हैं. उनके शरीर में कोई हरकत दिखाई नहीं पड़ती है. एक युवक हाथ में फावड़ा भी लिए दिखता है. वो उसे हमला करने में इस्तेमाल करते हुए दिखता है. इस दौरान महिलाओं और बच्चों की रोने और चीखने की आवाजें सुनाई पड़ती हैं.
जरूर पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं ने भरी हुंकार, उठाई अलग हिंदू देश की मांग, टेंशन में नई सरकार!
तभी एक शख्स हाथ में लाठी लिए आता है और एक जगह खड़ी तीन महिलाओं पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगता है. फिर दूसरा शख्स आता है वो भी महिलाओं पर डंडे बरसाने लगता है. इस हमले से एक महिला गंभीर चोट खाकर जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है. इस पर भी वे दबंग महिला पर लाठी-डंडे बरसाना बंद नहीं करते हैं. इस दौरान दूर खड़ी एक लड़की ने सिसकते हुए इस पूरे वाकिए को मोबाइल में कैद कर दिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती पर HC का बड़ा फैसला, मेरिट लिस्ट को किया रद्द, योगी सरकार को दिया ये आदेश