मध्य प्रदेश सरकार सिक्किम में सड़क दुर्घटना में मारे गये सेना के जवान प्रदीप पटेल के माता-पिता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी. सिपाही पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि मृतक जवान मूल रूप से मध्य प्रदेश के कटनी जिले के हरदुआ गांव का रहने वाला था.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "मैंने खजुराहो हवाई अड्डे पर बहादुर सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की. उनके माता-पिता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. क्योंकि मृतक की शादी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के निमंत्रण पर भारत आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, मुंबई में बिजनेस फोरम में लेंगे हिस्सा
पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
सेना के जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हरदुआ में शनिवार शाम को कर दिया गया. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट कर कहा कि, "आज खजुराहो एयरपोर्ट पर सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत प्रदीप पटेल जी की पार्थिव देह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ ही देर में गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी. राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपका अद्वितीय योगदान एवं समर्पण के लिए यह देश आपका सदैव ऋणी रहेगा."
ये भी पढ़ें: Identity Theft: क्या है आइडेंटिटी थेफ्ट, 15 साल तक मर्डर आरोपी ने काटी मौज, पूरा कांड जान होंगे हैरान!
5 सितंबर को हुई थी जवान की मौत
पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को सिक्किम के पाकयोंग जिले में सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर सड़क से फिसलकर जंगल में गिर गया, जिससे सिपाही प्रदीप पटेल सहित चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Assam: CM हिमंता का एक और बड़ा ऐलान, आधार कार्ड के लिए अब देना होगा ये नंबर, सकते में ‘मियां मुसलमान’!