Advertisment

गुजरात: मोरबी में 17 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 10 लोगों की बची जान, 7 अभी भी लापता

Morbi Accident: गुजरात के मोरबी में रविवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलट गई. जिसमें 17 लोग बह गए. राहत बचावकर्मियों ने 10 लोगों को जिंदा निकाल लिया, जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Morbi Accident

मोरबी में नदी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली (ANI)

Morbi Accident: गुजरात के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मोरबी में भारी बारिश के चलते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पटल गई. जब ये हादसा हुआ तब ट्रॉली में 17 लोग सवार थे. हादसे के बाद एनडीआर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन 10 लोगों की बाहर निकाल लिया. लेकिन सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनती तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार तड़के हुआ.

Advertisment

भारी बारिश के चले हुए हादसा

मोरबी के कलेक्टर केबी झावेरी ने बताया कि, "आज भारी बारिश के कारण, सड़क से बहुत सारा पानी बह रहा था. तभी एक ट्रैक्टर उस सड़क से गुजर रहा था और पानी के वेग के कारण उससे जुड़ी ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगभग 17 लोग सवार थे. जो ट्रॉली पलटने से फंस गए. उसके बाद हमने राज्य आपदा राहत बल को बुलाया. जिन्होंने अब तक 10 लोगों को बाहर निकाल लिया है. जबकि बाकी लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है."

ये भी पढ़ें: Rain Alert: राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, त्रिपुरा में बाढ़ का कहर जारी

सोमवार तड़के पलटी ट्रॉली

ये हादसा सोमवार तड़के हुआ. पुलिस के मुताबिक, ट्रॉली सोमवार सुबह करीब 3:45 बजे हुई. उसके बाद करीब 4:15 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

गुजरात में भारी बारिश का कहर

बता दें कि इन दिनों गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी है. दक्षिणी गुजरात में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हुई. जिसके चलते वलसाड और नवसारी में सैकड़ों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश के चसते सामान्य जनजीवन और यातायात प्रभावित हो गया है. राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, वलसाड जिले के वापी तालुका में रविवार को 326 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के चलते सूरत, तापी और नर्मदा जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami: देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Gujarat News in hindi Morbi Accident gujarat rain alert heavy rain gujarat rain Morbi
Advertisment
Advertisment