अहमदाबाद में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. सबसे ज्यादा परेशानी में ऐसे लोग हैं जिनके घर में शादियां हैं. आज ही शहर में करीब 500 शादियां होनी हैं जबकि रविवार को 1200 शादियां होनी है. कर्फ्यू के कारण अब इन्हें रद्द करना होगा. कई लोगों के घरों में कार्ड बंटे के बाद मेहमान भी पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 564 मौतें, 46232 नए केस
वेडिंग कारोबारी परेशान
अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद से इवेंट के काम से जुड़े व्यवसायी खासे परेशान हैं. लोगों की मार्च के बाद से ही शादियां रुकी हुई थी. दिपावली के बाद गुजरात में शादियों का मौसम शुरू होता है. शनिवार और रविवार को अकेले अहमदाबाद में रिकॉर्ड शादियां होनी थी. अब कर्फ्यू के कारण सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. व्यवसायियों का कहना है कि गाइडलाइन के तहत रात के 10 या 11 बजे के बाद लॉकडाउन का समय तय करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के 6608 नए केस, पिछले 24 घंटे में 118 लोगों की मौत
उत्तर भारत में इस साल ये हैं विवाह के मुहूर्त
उत्तर भारत में शादियों का नवंबर में 20-21, 26, 30 को बड़े मुहूर्त हैं. इनमें से 20 और 21 कर्फ्यू में निकल गए. वहीं अगले महीने भी 1, 2, 6, 7, 8, 9 और 11 तारीख का मुहूर्त हैं. अगर लॉकडाउन इसी तरह आगे बढ़ता है तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना होगा.
Source : News Nation Bureau