Advertisment

वीडियो: जब गुजरात में इंतजार कर रहे यात्री को बेलगाम बस ने रौंद दिया

सोमवार को गुजरात के नवसारी बस स्टैंड में एक बस सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इस घटना में तीन मुसाफ़िरों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गये हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वीडियो: जब गुजरात में इंतजार कर रहे यात्री को बेलगाम बस ने रौंद दिया

बेलगाम बस ने इंतज़ार कर रहे यात्रियों को रौंदा

Advertisment

सड़क पर चलते हुए हादसे का शिकार होना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन सोचिए कि कोई स्टैंड पर खड़ा होकर अपनी बस का इंतज़ार कर रहा हो और बस उसे अपने मंज़िल पर पहुंचाने के बजाए मौत की गोद में पहुंचा दे? जी यह सच है, सोमवार को गुजरात के नवसारी बस स्टैंड में एक बस सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इस घटना में तीन मुसाफ़िरों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गये हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस नंबर GJ 18Y 6575 डिपो में घुसते ही प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. पुलिस ने इस घटना के लिए लापरवाहीपूर्वक गाड़ी ड्राइविंग कारण माना है. इस वीडियों में भी साफ देख सकते हैं कि यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़ें होकर बस का इंतज़ार कर रहे हैं तभी एक बस आती है और प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है.

ड्राइवर इस घटना के बाद से ही फ़रार है. पुलिस वालों का कहना है कि ड्राइवर को 20 दिन पहले ही नौकरी मिली थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर घायल यात्रियों को अस्पताल के लिए रवाना किया और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले तीन दिनों में गुजरात का दूसरा बड़ा हादसा है. दो दिन पहले शनिवार को एक स्कूल बस डांग से लौटते खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

gujarat surat driver bus platform ST Speed Transport Corporation Navsari Gujarat State Road Transport Corporation GSRTC standing crushed waiting depot spot navsar
Advertisment
Advertisment
Advertisment