Advertisment

अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का कर्फ्यू, सिर्फ कुछ दुकानों को खुलने की इजाजत

Coronavirus In Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 57 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Lockdown in Maharashtra till 15th May

अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का कर्फ्यू, सिर्फ जरूरी दुकानें खुलेंगी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस (Covid-19 Ahmedabad) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर भी रोक लगा दी है. सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात, शव जलाने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

57 घंटे का लगाया कर्फ्यू 
अहमदाबाद में प्रशासन ने 57 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है. यह आज रात यानि शुक्रवार (20 नवंबर) रात नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जो सोमवार (23) सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें ही खुली रहेंगी. इस 'पूर्ण कर्फ्यू' के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें को ही खोलने की इजाजत है.  

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने शाम को घोषणा की थी कि शुक्रवार (20 नवंबर) से अगले आदेश तक रोजाना रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि इसके कुछ घंटों बाद ही गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक 'पूर्ण कर्फ्यू' लागू होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि रात्रि कर्फ्यू शहर में सोमवार रात नौ बजे से प्रभावी होगा.

यह भी पढ़ेंः राहुल पर सवाल उठाने वाले नेता पर कांग्रेस ने शुरू किया एक्शन

24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,92,982 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इस दौरान 1,113 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.  

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment