Advertisment

कच्छ में पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ की 77 किलो हेरोइन जब्त

चालक दल के 6 सदस्यों के साथ 77 किलोग्राम हेरोइन है. इसकी कीमत लगभग 400 करोड़ है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Heroin

कच्छ में पाकिस्तानी नौकाओं से लगातार हो रही तस्करी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट पर एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका से करीब 400 करोड़ रुपये मूल्य की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गुजरात के रक्षा पीआरओ ने एक ट्वीट में कहा कि तटरक्षक बल ने राज्य एटीएस के साथ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका 'अल हुसैनी' को भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ पकड़ा. इसके पहले आठ पाकिस्तानी नागरिकों से लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी.

Advertisment

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल हुसैनी को पकड़ा है, जिसमें चालक दल के 6 सदस्यों के साथ 77 किलोग्राम हेरोइन है. इसकी कीमत लगभग 400 करोड़ है. आगे की जांच के लिए नाव जखाऊ लाई गई है.

अप्रैल में इसी तरह के एक संयुक्त अभियान में कच्छ में जखाऊ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र से एक नाव को पकड़ा गया था, जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक लगभग 150 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे थे. गुजरात एटीएस ने मोरबी जिले से करीब 600 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग की खेप भी जब्त की थी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पहले कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी, जिसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान से था और वैश्विक बाजार में 21,000 करोड़ रुपये की कीमत है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तानी नौका अल हुसैनी भी जब्त
  • पहले भी पकड़ी गई हैं कई बार हेरोइन
Pakistani Nationals INDIA Confiscated गुजरात हेरोइन heroin पाकिस्तान gujarat
Advertisment
Advertisment