गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी और मजबूत हो गई है. बड़ी संख्या में गुजरात कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. राजकोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु और राजकोट से पूर्व उम्मीदवार वसरामभाई सागठिया अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सबको मिलकर गुजरात के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करना है. इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस के नेताओ के जुड़ने से आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है.
यह भी पढ़ें : Google Pay और PhonePe भी देगा 5 लाख रुपए, 700 से ऊपर होना चाहिए सिबिल स्कोर
गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाई है. कांग्रेस के राजकोट क्षेत्र के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रनीलभाई राजगुरु के साथ-साथ राजकोट नगर निगम के प्रमुख नेता एवं नगरसेवक वसरामभाई सागठिया, नगरसेवक कोमलबेन बरई अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता इसुदानभाई गढ़वी ने बताया कि गुजरात को शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर कट्टर राष्ट्रवादी, कट्टर ईमानदार और कट्टर इंसानियत वाली पार्टी में कांग्रेस के प्रमुख नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से इंद्रनीलभाई राज्यगुरु वशरामभाई सगथिया और कोमलबेन बरई ने कल मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इंद्रनिल राजगुरु एवं वसरामभाई सागठिया का मैं आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूँ. हम सबको मिलकर गुजरात के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करना है.
Source : News Nation Bureau