Advertisment

अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की मौत

अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. यहां नवरंगपुरा के अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
hospital

अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. यहां नवरंगपुरा के अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई झुलस गए हैं. आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. ये आग इतनी भीषण थी कि 8 लोग इसकी चपेट में आग गए. इसके बाद अस्पताल से 35 मरीजों को तुरंत दूसरी जगह ले जाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि ये आग कैसे लगी, ये जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक आग ICU में लगी और फिर वह पूरी तरह फैल गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि शहर के शेरी अस्तपाल के तीसरे तल पर आग लगी. यहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा, मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री और मेयर से बात की है. सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जा रही है.

Source : News Nation Bureau

corona hospital Fire huge fire Ahamdabad 8 patient died
Advertisment
Advertisment
Advertisment