Advertisment

गुजरात का बिजनेसमैन हिरासत में, 13000 करोड़ रु का हुआ था खुलासा

13000 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा करने वाले गुरजरात के व्यापारी महेश शाह को IT विभाग ने हिरासत में लिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुजरात का बिजनेसमैन हिरासत में, 13000 करोड़ रु का हुआ था खुलासा

आयकर विभाग के हिरासत में महेश शाह

Advertisment

13000 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा करने वाले गुजरात के व्यापारी महेश शाह को आयकर (IT) विभाग ने हिरासत में लिया है। शुक्रवार को इतनी बड़ी मात्रा में काला धन की घोषणा करने के बाद IT विभाग उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

काला धन की घोषणा करने के बाद से शाह फरार थे। महेश शाह ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे पास 13,000 करोड़ रुपए हैं लेकिन वो मेरे नहीं किसी और के हैं। समय आने पर मैं उनके नाम भी बताऊंगा। लेकिन अभी मेरे परिवार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाए।'

महेश शाह ने 13,000 करोड़ रुपये का काल धन शुक्रवार को घोषित किया था। आयकर के नए नियमों के मुताबिक अब शाह को 6,890 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में बतौर टैक्स और जुर्माना भरना होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महेश शाह को बुधवार से पहले ही अपना टैक्स जमा करना था, जो तकरीबन 975 करोड़ रु. थी। आयकर विभाग के छानबीन के दौरान पता चला कि शाह ने कई अन्य लोगों की तरफ से काला धन घोषित किया। ये सब शाह के सीए की देखरेख में हुआ।

और पढ़ें: जानिये क्या है लोकसभा में पारित आयकर संशोधन बिल 2016 की ख़ास बातें

और पढ़ें: 13 हज़ार करोड़ रु के काले धन का खुलासे के बाद गुजराती बिजनेसमैन पर IT का छापा

HIGHLIGHTS

  • गुजरात के व्यापारी महेश शाह को आयकर विभाग ने हिरासत में लिया
  • शाह ने शुक्रवार को 13 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की थी
  • मेरे नहीं हैं 13 हजार करोड़ रुपये: महेश शाह

Source : News Nation Bureau

mahesh shah Businessman Black Money
Advertisment
Advertisment
Advertisment