गुजरात में एक बार फिर से लाखों की ड्रग्स पकड़ी गई है. यहां अहमदाबाद में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 256.860 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला नारनपुरा इलाके की अलिफंटा सोसायटी का है. जब्त ड्रग्स की कीमत 25.68 लाख रुपये है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
एसओजी को सूचना मिली थी कि अलिफंटा सोसायटी में ड्रग्स की हेराफेरी हो रही है. इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए छापेमार कार्रवाई की और आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के मोहम्मद खान पठान और अहमदाबाद के मुस्तकिम शेख उर्फ भूरो, ध्रुव पटेल, मोहम्मद एजाज शेख, अबरारखान पठान और जिग्नेश उर्फ रमेश पंड्या के रूप में हुई है.
लाखों में मेफेड्रोन ड्रग्स की कीमत
पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि मुस्तकिम शेख मध्य प्रदेश में रहने वाले मोहम्मद खान पठान से ड्रग्स लेकर अहमदाबाद में बेचता था. मोहम्मद खान ने मुस्तकिम को राजस्थान बुलाकर समीर नामक फरार आरोपी से ड्रग्स दिलवाया था. इसके बाद मुस्तकिम अहमदाबाद आकर ध्रुव, एजाज, अबरार और जिग्नेश की मदद से ड्रग्स की बिक्री करता था.
ड्रग्स के साथ दबोते 6 आरोपी
एसओजी के अनुसार जिग्नेश एक नशे का आदी था और वह अपने घर में अकेला रहता था. वह ड्रग्स पार्टी के लिए अपना घर किराए पर देता था. पिछले 6 महीनों में अहमदाबाद में ड्रग्स के 100 केस दर्ज कर 5.43 करोड़ रुपये का नशीला माल जब्त किया जा चुका है.
बता दें, इससे पहले गुजरात में नेवी, एनसीबी, गुजरात पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी. इसमें 700 किलो मेथामफेटामाइन के साथ 8 ईरानी नागरिक एक नाव द्वारा पकड़े गये थे.