अमित शाह की पत्नी की आय 5 साल में 16 गुना बढ़कर 2.3 करोड़ हुई

नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अमित शाह ने दी जानकारी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अमित शाह की पत्नी की आय 5 साल में 16 गुना बढ़कर 2.3 करोड़ हुई

भाजपा अध्यक्ष (अमित शाह)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पत्नी सोनल शाह की आय पिछले पांच सालों में 14 लाख रुपये से बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये हो गई है. यह 16 गुना वृद्धि है. शाह ने गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष की चल-अचल संपत्ति 31 करोड़ रुपये है. शाह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें अपनी दिवंगत मां कुसुम शाह से 2013 में 23 करोड़ रुपये मिले थे. शाह की आय 2017-18 में 53,90,970 रुपये दिखाई गई है, जबकि 2013-14 में यह 41,93,218 रुपये थी.

यह भी पढ़ें - ट्रेन में यात्रियों को अंगूठा का निशान दिला रहा है सीट, व्यवस्था के मुरीद हुए यात्री

उनकी पत्नी की आय 2013-14 में 14,55,637 रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये हो गई. वर्ष 2014-15 में सोनल शाह की आय 39,75,970 रुपये थी, जो 2015-16 में एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. आय के स्रोत में किराया, कृषि, शेयर से मिले डिविडेंड शामिल हैं. शाह के द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं.

Source : IANS

amit shah lok sabha election 2019 gandhi nagar bjp president sonal shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment