Advertisment

गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, खेलते-खेलते कार में बैठ गए 4 बच्चे, फिर कुछ घंटों बाद बरामद हुए शव

गुजरात के अमरेली में एक हृदयविदारक हादसा हो गया. यहां कार में बंद होने से चार बच्चों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते समय कार में फंस गए थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Amreli incident
Advertisment

Amreli Kids Died: गुजरात के अमरेली में एक हृदयविदारक हादसा हो गया. यहां कार में बंद होने से चार बच्चों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते समय कार में फंस गए थे, उस दौरान ये दुर्घटना घट गयी. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पुलिस इसके बारे में सूचना जारी की है. 

अमरेली के डिप्टी एसपी चिराग देसाई का कहना है कि इस मामले को अभी हादसे की धाराओं में दर्ज किया गया है. हालांकि, इस दर्दनाक दुर्घटना की वजह को जानने के लिए पुलिस हर एंगल से तफ्तीश में जुटी हुई है. 

कैसे हुआ हादसा

डिप्टी एसपी ने आगे बताया कि बच्चों के माता पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वह खेतीहर मजदूरी करके अपना घर चला रहे हैं. रविवार को एक खेत मालिक भरत मंदानी उन्हें अपने साथ लेकर खेतों में काम करने के लिए ले गए थे. खेत में जाते समय भरत मंदानी ने अपनी कार बच्चों के घर के बाहर खड़ी कर दी. ऐसे में माता-पिता और खेत मालिक के वहां से जाने के बाद सभी बच्चे खेलने के लिए कार के अंदर घुस गये थे. इसी दौरान अचानक से कार का दरवाजा बंद हो गया और गेट लॉक हो गया. 

कार से निकलने जमकर की जद्दोजहद

कार के अंदर ऑक्सीजन की धीरे-धीरे कमी होने लगी और इसकी वजह से बच्चों का दम घुटना शुरू हो गया. इन बच्चों ने कार से निकलने की काफी जद्दोजहद भी की, लेकिन बाहर से किसी व्यक्ति की इन बच्चों पर नजर नहीं पड़ी. ऐसे में समय रहते मदद भी नहीं मिल सकी. इस वजह से इन बच्चों की जान चली गई.

इधर, जब शाम को कार मालिक और इन बच्चों के माता पिता खेत से घर लौटे तो गाड़ी में बच्चों के शव मिले. इन चारों बच्चों की उम्र दो से सात साल के बीच बताई जा रही थी. 

घटना की हो रही जांच

माता-पिता ने जब बच्चों के शव देखे उनके पैरों-तले जमीन खिसक गई. कुछ देर के लिए तो वह बदहवास से हो गए फिर जैसे तैसे उन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. प्रथम दृष्टया यह मामला हादसा है. हालांकि,पुलिस इस घटना की असली वजह की जानने के लिए जांच कर रही है. फिलहाल, एक सवाल पुलिस के जहन में घूम रहा है कि आखिर बच्चे कार के अंदर फंसे कैसे.

gujarat gujarat-news Amreli Gujarat Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment