Amul Milk Price Increases: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम अभी सामने भी नहीं आए है कि महंगाई ने दस्तक दे दी है. दूध के दामों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दरअसल, गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दूध पर बढ़ी नई कीमतें सोमवार (3 जून) से लागू हो जाएंगी. जीसीएमएमएफ के अनुसार, अमूल ताजा पाउच को छोड़ सभी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं. नई कीमतों में अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अब अमूल के दूध की कीमतें क्या होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: EC कल 12.30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतदान को लेकर मिल सकता है बड़ा अपडेट
इतने रुपये लीटर मिलेगा दूध?
जीसीएमएमएफ के अनुसार, अमूल गोल्ड (500 ML) अब 32 रुपये से 33 रुपये तक मिलने वाला है. वहीं अमूल ताजा का 500 एमएल पाउच 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो चुका है. यहीं नहीं अमूल शक्ति 500 एमएल 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये तक पहुंच गया है. अमूल ताजा छोटे पाउच के दामों में किसी तरह का इजाफा नहीं हुआ है.
नए कीमत जारी होने के बाद अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे. ये चुनाव से पहले 64 रुपये प्रति लीटर तक मिलता था. दूध के दामों में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम आदमी के जेब पर काफी भी असर पड़ रहा है. दूध के दाम बढ़ने से आम इंसान पर महंगाई की मार पड़ी है.
Source : News Nation Bureau