गुजरात में एटीएस और एनसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां पोरबंदर में टीम ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार यहां देर रात समंदर के बीचो-बीच चले इस ऑपरेशन में 700 किलोग्राम ड्रग्स सहित 8 ईरानी लोगों को हिरासत में लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि जब्त माल ईरानी बोट से लाया जा रहा था. IMBL की रडार पर आते ही इस ऑपरेशन में कामयाबी मिली है.
दरअसल, ये संयुक्त अभियान एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के द्वारा चलाया गया था. इसके तहत भारतीय जलक्षेत्र में करीब 700 किलोग्राम मेथ बरामद की है. इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो खुद ईरानी बता रहे हैं.
मार्च में भी पकड़ी गई थी ड्रग्स की बड़ी खेप
बता दें कि इससे पहले भी गुजरात में मार्च में ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई थी. यहां एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा था. अधिकारियों के अनुसार गुजरात के पोरबंदर के पास से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इनके पास से टीम ने ड्रग्स औऱ नशीली दवाएं जब्त की थीं जिसकी कीमत करीब 450 करोड़ से अधिक आंकी गई थी.