Cyclone Biparjoy : अरब सागर से तेजी से आ रहा चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर गुजरात में दिखने लगा है. कुछ ही घटों में जखाऊ बंदरगाह से तूफान टकरा जाएगा और यहां अभी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं. इसके बाद सौराष्ट्र और कच्छ में सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. इससे पहले गुजरात के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. खतरनाक तूफान बिजरजॉय को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल रहे हैं. (Cyclone Biparjoy)
चक्रवात तूफान बिपरजॉय से कच्छ प्रभावित नजर आ रहा है. कच्छ के मांडवी में तूफान के प्रभाव की वजह से तेज हवाओं और बारिश के साथ समुद्र अपने उफान पर है. समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि कई गांवों में आज बिजली के खंभे गिरे हैं, पहले ही हम द्वारका के 9 हजार लोगों को शरणस्थलों में शिफ्ट कर चुके हैं. कभी भी चक्रवात से लैंडफॉल हो सकता है, इसके मद्देनजर जिला प्रसाशन अलर्ट पर है. हम एक टीम की तरह कार्य कर रहे हैं. (Cyclone Biparjoy)
#WATCH गुजरात: कच्छ में चक्रवात बिपरजोय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है।#CycloneBiparjoy pic.twitter.com/QjkVVmGjRN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
आज कई गांवों में बिजली के खंभे गिरे हैं, हम पहले ही 9 हज़ार लोगों को शरणस्थलों में शिफ्ट कर चुके हैं। चक्रवात से कभी भी लैंडफॉल हो सकता है, इसके मद्देनजर जिला प्रसाशन अलर्ट पर है। हम एक टीम की तरह काम कर रहे हैं: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, द्वारका#CycloneBiparjoy pic.twitter.com/G9ORtoNxcr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
#WATCH गुजरात: कच्छ के मांडवी में चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव के कारण तेज हवाओं के साथ-साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।#CycloneBiparjoy pic.twitter.com/5pxqW7Iy53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
चक्रवात बिपरजॉय का असर कच्छ में अधिक रहेगा। हमारी टीम सौराष्ट्र, द्वारका, जामनगर, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में भी तैनात हैं। हमारी एयरलिफ्ट के लिए भटिंडा, कुंडली और चेन्नई में 5-5 टीम रिज़र्व में हैं। तट के 0-5 किमी के दायरे में और बाढ़ आशंका जगह पर रहे लोगों को निकाला है जिनकी संख्या… pic.twitter.com/diTMh2URjI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
#WATCH गुजरात: चक्रवात बिपरजॉय का असर पाटन के तटीय इलाकों में देखने को मिला जहां बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल रही हैं।#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/B0vC0ig4dV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ ज़िले में अगल 3 घंटे में मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) और हल्की गरज के साथ 40 किमी प्रति घंटे से कम रफ्तार की हवाओं के होने की संभावना है: IMD pic.twitter.com/Px28Lk7APW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ जिलों में अगले कुछ ही घंटों में मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) और हल्की गरज के साथ 40 किमी प्रति घंटे से कम रफ्तार की हवाओं के होने की संभावना है. तूफान बिपरजॉय आज शाम से रात के बीच सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा है. (Cyclone Biparjoy)
#WATCH चक्रवात बिपरजॉय का असर दमन के तटीय इलाकों में देखने को मिला जहां अरब सागर की लहरें तट से टकरा रही हैं।#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/9FyV3r5Lmm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy : गुजरात में कुछ ही पलों में दस्तक देगा चक्रवाती बिपरजॉय, इन जिलों में हाई अलर्ट
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. हमारे जवान सौराष्ट्र, द्वारका, जामनगर, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में भी तैनात हैं. हमारी एयरलिफ्ट के लिए कुंडली, भटिंडा और चेन्नई में 5-5 टीम रिजर्व में हैं. तट के 0-5 किलोमीटर के दायरे में और बाढ़ आशंका जगह पर रहे लोगों को निकाला है, जिनकी संख्या 1 लाख से ऊपर है. (Cyclone Biparjoy)