Advertisment

Gujarat Assembly Election: BJP ने मोरबी के वर्तमान विधायक को हटाया, इस नेता ​को दिया टिकट

कांतिलाल 2017 में में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2020 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वहीं 2021 के उप-चुनाव में भाजपा की ओर से चुने गए थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Gujarat Assembly Election

Gujarat Assembly Election( Photo Credit : @ ani)

Advertisment

मोरबी सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेज मरेजा को पार्टी से हटा दिया गया है. मोरबी सीट के लिए पांच बार विधायक रह चुके कांतिलाल अमृतिया को नामित किया गया है. लोगों का कहना है कि मोरबी हादसे के बाद यह निर्णय लिया गया है. इस त्रासदी में 141 लोगों ने जान गंवाई थी. हालांकि पार्टी सूत्रों ने मोरबी हादसे पर लिए फैसले पर इनकार किया है. कांतिलाल 2017 में में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2020 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वहीं 2021 के उप-चुनाव में भाजपा की ओर से चुने गए थे. 

कांतिलाल अमृतिया वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. 1995 से 2017 तक विधानसभा के के​ लिए उनका चुनाव हुआ. वह हाल में हुए मोरबी हादसे के बाद से सुर्खियों में थे. उन्होंने हादसे के वक्त नदी में छलांग लगा दी और कुछ लोगों की जान बचाई थी. मोरबी सीट से पार्टी प्रत्यानी चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा, 'उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा में वक्त बिताया है. जब मैं विधानसभा के लिए निर्वाचित नहीं हुआ तब भी मेरी सेवा समाज के लिए जारी रही. इस कारण मोरबी के लोग उनसे प्यार करते हैं.' 

कांग्रेस जिला समिति के अध्यक्ष जयंतभाई पटेल का कहना है कि कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच मतभेदों का लाभ उठाने वाली है. दरअसल मोरबी के लोग भाजपा और उसके नेतृत्व से काफी नाराज हैं. मात्र चेहरा बदलने से पार्टी पर संकट कम नहीं हो सकता है. 

Source : News Nation Bureau

BJP Assembly Election gujarat 2022 gujarat assembly election bjp removes sitting mla
Advertisment
Advertisment
Advertisment