बोटाद विधान सभा क्षेत्र गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह सीट बोटाद जिले में स्थित है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सौरभ पटेल ने जीत दर्ज की थी. सौरभ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कळथीया धीरजलाल माधवजीभाइ को हराया था. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आत्माराम मनुभाई परमार ने बाजी मारी थी. लेकिन इस सीट पर फिर से उपचुनाव होने हैं.
सीटों के रिक्त होने के कारण यहां चुनाव हो रहे हैं. यहां मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगा.
Source : News Nation Bureau