भारत में बनाएं जाएंगे C-295 एयरक्राफ्ट, कई गुना तक बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वड़ोदरा में टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट (Tata-Airbus project) की नींव रखेंगे. लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट पहले महाराष्ट्र के पास जाना था, लेकिन ऐन मौके पर गुजरात को फायदा हो गया.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
c 295

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वड़ोदरा में टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट (Tata-Airbus project) की नींव रखेंगे. लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट पहले महाराष्ट्र के पास जाना था, लेकिन ऐन मौके पर गुजरात को फायदा हो गया. परियोजना के तहत भारत में C-295 एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे. जगह बदलने को लेकर राजनीति चल रही है, लेकिन इस राजनीति से अलग जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट को इतना महत्वपूर्ण क्यों माना जा रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों में चीन की ओर से मिल रही चुनौती से निपटने के लिए भारत अत्याधुनिक स्वदेशी मालवाहक विमान सी-295 एम डब्ल्यू बना रहा है जो बेहद दुर्गम क्षेत्रों में छोटी हवाई पट्टियों पर रसद तथा सैनिकों को लेकर उतरने में सक्षम होगा और इससे इससे वायु सेना की ताकत कई गुना बढ जायेगी.

यह भी पढ़ें : SBI के साथ जुड़कर आप भी हो सकते हैं मालामाल, हर माह 80,000 रुपए तक की करें कमाई

क्यों महत्वपूर्ण है यह प्रोजेक्ट?
पहली बार C-295 एयरक्राफ्ट का निर्माण यूरोप के बाहर होगा. देश के एयरोस्पेस सेक्टर के लिए यह बड़ी बात है. ये भारत का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी सेना एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है. C-295 का इस्तेमाल मिलिट्री के साथ-साथ सिविलियन पर्पज के लिए भी हो सकता है. यह अनुभव देश के काम आएगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि इंडियन एयरफोर्स को 56 विमानों की आपूर्ति के बाद एयरबस डिफेंस एंड स्पेस भारत में सिविल ऑपरेटर्स को भी विमान बेच सकती है. विमान उन देशों को भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है, जिनकी मंजूरी भारत सरकार की ओर से मिली होगी.

टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट के तहत आर्म्ड फोर्सेज के लिए भी विमान तैयार किए जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत के प्राइवेट सेक्टर के लिए यह बड़ा मौका होगा कि वह एविएशन इंडस्ट्री में अपने पैर जमा ले. अभी दुनिया के चुनिंदा देशों के पास ही पूरी तरह एयरक्राफ्ट बनाने की क्षमता है. एयरक्राफ्ट में 96 फ़ीसदी स्वदेसी कलपुर्जे लगाए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • रविवार को ही पीएम मोदी एयरबेस प्रोजेक्ट की नीव रखेंगे
  • पहली बार C-295 एयरक्राफ्ट का निर्माण यूरोप के बाहर होगा

Source : Sayyed Aamir Husain

गुजरात न्यूज C-295 aircraft will be made in India the strength of the Air Force will increase manifold पीएम नरेन्द्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment