कांग्रेस विधायक जशुभाई पटेल और उनके समर्थकों को मंगलवार को गुजरात के अरावली जिले में पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने के कारण हिरासत में लिया गया है. इसके बाद वे पुलिस लॉक-अप में 'राम धुन' का जाप करने लगे.
यह भी पढ़ें :नेपाल ने बताया क्या है विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई
दिल्ली में आंदोलनरत किसानों द्वारा बुलाए गए 'भारत बंद' के कारण गुजरात में लगाई गई 144 धारा के तहत बायद के विधायक और लगभग दो दर्जन उनके समर्थकों को मालपुर कस्बे के पुलिस थाने की हवालात में बंद कर दिया गया है. लॉक-अप में उन्होंने भगवान राम का लोकप्रिय भक्ति गीत राम-धुन गाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें :लंदन में 90 साल की महिला को दी गई पहली पूर्ण विकसित कोरोना वैक्सीन
पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने एहतियात के तौर पर सोमवार की रात निषेधात्मक आदेशों की घोषणा की थी. इस बीच पूरे राज्य में कांग्रेस के कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया. कांग्रेस नेताओं ने किसानों द्वारा तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किए गए देशव्यापी बंद का समर्थन किया है.
Source : IANS