गुजरात में कोरोनो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए गुजरात सरकार ने मंगलवार को 36 शहरों में नाईट कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया. अब 18 मई तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा. इन शहरों में रात का कर्फ्यू सुबह 8 बजे से सुबह 6 बजे तक है. जिन प्रमुख शहरों में रात का कर्फ्यू लगा है, उनमें हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, बोटाद, वीरमगाम, छोटा उदयपुर और वेरावल शामिल हैं. बता दें कि पिछले महीने गुजरात सरकार ने COVID-19 संक्रमण की जांच के लिए नए दिशा निर्देश लागू किए थे. मुख्यमंत्री विजय रूपानी के फैसले के अनुसार, नाईट कर्फ्यू को नौ और शहरों तक बढ़ा दिया गया था और नए प्रतिबंध लगाए गए थे. नए आदेश के अनुसार, रेस्तरां, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और वाटर पार्क बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : सचिन वाजे को मुंबई पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया, कमिश्नर ने जारी किए आदेश
सोमवार को प्रदेश में इतने कोरोना केस
बता दें कि सोमवार को सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 823 केस, जबकि आठ की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 751 केस, जबकि सात की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 319 केस, जबकि पांच की मौत हुई, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 333 केस, जबकि आठ की मौत है, भावनगर महानगर पालिका में 214 केस और चार मौतें, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 230 केस और तीन मौत, तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 117 मामले सामने आए, जबकि एक की मौत.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने अफसरों को चेताया, खुश करने को मेरी किताबें न खरीदें
इसके अलावा मेहसाणा जिले में 507 संक्रमित दर्ज किए गए. वडोदरा जिले में 479, राजकोट जिले में 253, बनासकांठा जिले में 266, सूरत जिले में 269, जामनगर जिले में 232, जूनागढ़ जिले में 284, पंचमहाल जिले में 254, गिर सोमनाथ जिले में 200, दाहोद जिले में 246, कच्छ में 244, आणंद में 157, महीसागर में 181, अरवल्ली में 133 , पाटन में 151, अमरेली में 183, खेड़ा में 164, साबरकांठा में 156, भरूच में 115, नवसारी में 108, वलसाड में 123, छोटा उदयपुर में 81, भावनगर में 124, मोरबी में 67, सुरेंद्र नगर में 113, नर्मदा में 90, डांग में 12, देवभूमि द्वारका में 87, तापी में 35, पोरबंदर में 38, बोटाद में 38, गांधीनगर जिला में 152 व अहमदाबाद जिला में 69 केस दर्ज किए गए थे.
HIGHLIGHTS
- गुजरात में रात्रि कर्फ़्यू की मियाद एक हफ्ते और बढ़ाई गई
- 36 शहरो में लागू है रात्रि कर्फ़्यू
- अब 18 मई तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कर्फ़्यू