Cyclone Biparjoy Video: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने आखिरकार गुजरात के तटीय इलाकों को जोरदार टक्कर मार ही दी. जैसा कि बीते कुछ दिनों से अनुमान लगाया जा रहा था गुरुवार देर रात बहुत कुछ वैसा ही हुई तेज रफ्तार हवाओं के साथ आए इस तूफान ने हर तरफ तबाही मचा दी. जहां से गुजरा अपनी तबाही के निशां छोड़ता चला गया. क्या पेड़, क्या खंभे क्या मकान हर तरफ बस नजर आ रहा तो वो था तूफान. खास बात यह है कि तूफान तो टकराकर आगे बढ़ गया है लेकिन अब भी इसका असर आसानी से देखा जा सकता है. तूफान के टकराने के बाद भी प्रदेश में 115 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जो सुबह होने तक धीरे-धीरे कम हो रही है.
मौजूदा समय में भी हवाओं की रफ्तार 70 से 85 किमी प्रति घंटा बनी हुई है. इसके साथ ही ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश ने मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार की तैयारियां पहले से ही काफी पुख्ता थी, लिहाजा ज्यादा जान माल का नुकसान इस तूफान में नहीं हुआ है. तूफान के बाद मची तबाही से निपटने के लिए भी एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ और सेना मुस्तैदी से जुटी हुई है. आइए देखते हैं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरने के बाद कुछ होश उड़ा देने वाले वीडियो.
#WATCH | NDRF team rescues two stranded people from the low-lying areas of Rupen Bandar in Dwarka district after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday.
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/OdfDqpjTlN
— ANI (@ANI) June 16, 2023
1. द्वारका में लोगों की जान बचाती NDRF टीम
चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' के गुजरात तट पर पहुंचने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. ये नजारा द्वारका जिले का है जहां रूपेन बंदर के निचले इलाकों में फंसे लोगों को टीम के सदस्यों ने बचाया.
#WATCH | Earthmoving machine being used to clear uprooted trees in Mandvi as rainfall continues to lash the coastal town in Kachchh district of Gujarat pic.twitter.com/9pGODNYulC
— ANI (@ANI) June 16, 2023
यह भी पढ़ें - Cyclone Biporjoy: गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई तबाही, जानें कितनों की मौत और कितने घायल?
2. वर्षों पुराने पेड़ों को भी तूफान ने उखाड़ फेंका
तूफान की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्षों पुराने बडे़-बड़े पेड़ों को भी इस तूफान में चली तेज हवाओं ने उखाड़ फेंका. मांडवी में उखड़े हुए पेड़ों को हटाने के लिए अर्थमूविंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि गुजरात के कच्छ जिले में तटीय शहर में लगातार बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है.
#WATCH | Gujarat witnesses cyclone ‘Biparjoy’ impact; NDRF Personnel conduct road clearance operation at Dwarka.
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/lDykbyTXRL
— ANI (@ANI) June 16, 2023
3. बिजली के खंभे भी उखाड़ फेंके इस तूफान ने
तूफान बिपरजॉय का असर पेड़ों के साथ-साथ बिजली के खंभों पर भी देखने को मिला. ये खंभे भी जमीन छोड़ने को मजबूर हो गए और सड़कों पर आ गिरे. इससे यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने इन्हें हटाने और फिर से लगाने का काम भी शुरू कर दिया है.
#WATCH | Rain continues to lash Mandvi in Kachchh district after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday pic.twitter.com/4mX9NMkeG9
— ANI (@ANI) June 16, 2023
4. हर तरफ तबाही का मंजर
बिपरजॉय की दस्तक ने हर तरफ तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है. जहां तक कैमरा और आंखे देख पा रही है तूफान के तबाही के निशान नजर आ रहे हैं. कच्छ जिले के मांडवी इलाके में आप देख सकते हैं किस तरह चक्रवाती तूफान ने अपनी छाप छोड़ी है. दुकानों से लेकर मकान और सड़कों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है तेज हवाएं अब भी लोगों को डरा रही हैं.
A narrow escape
Biparjoy Cyclone.#Biporjoy #biparjoycycloneGujarat #CycloneBiporjoy #Gujarat #Gujarat #BiparjoyUpdate pic.twitter.com/1egnWNPGpZ— Intelligence Inputs (@Pak_CCP_EXPOSED) June 16, 2023
5. बाल-बाल बची जान
तूफान के बाद भी हवाओं की रफ्तार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बिपरजॉय के असर का अंदाजा इस वीडियो से आसानी से लगाया जा सकता है. गुजरात के एक इलाके में देखिए किस तरह तेज हवा दो युवाओं की जान की दुश्मन बन जाती अगर एक सेकेंड की भी देरी हो जाती. तेज हवा के साथ टीन की एक चद्दर तेजी से उड़कर आती है और युवाओं के पास से गुजर जाती है. समय रहते अगर ये दोनों हटते नहीं तो शायद बचते नहीं.
HIGHLIGHTS
- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाया कोहराम
- हर तरफ दिखे रहे तबाही के निशान
- वीडियो उड़ा देंगे आपके होश, कैसे जारी है डराने वाली हवाओं का दौर
Source : News Nation Bureau