बिपरजॉय तूफान गुजरात में टकराने के बाद अपने पीछे मुसलाधार बारिश और आफत का सैलाब छोड़ गया. इस चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में रहा. तूफान ने अपने पीछे भारी तबाही छोड़ा है. जगह-जगह पेड़ और खंभे टूटकर गिर गए. भावनगर में तूफान के कारण 2 लोगों की मौत हो गई.वहीं, 22 से ज्यादा लोग चोटिल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई है. भारी बारिश के चलते हजारों गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ के चलते रास्ते बंद होने से 4600 ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है.
अभी भी 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चल रही हैं और अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. कच्छ में नलिया, नारायण सरोवर, जखौ पोर्ट, मांडवी, मुंद्रा और गांधीधाम समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही लोगों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है.
1000 गांवों में बिजली गुल, सैकड़ों पेड़ उखड़े
बिपरजॉय तूफान के चलते करीब 1000 गांवों की बिजली गुल हो गई. वहीं, 600 से अधिक पेड़ उखड़े गए हैं. इसके अलावा बिजली के पोल भी गिर गए. मोबाइल टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इसके अलावा अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हैं. साथ ही 23 जानवरों की मौत हो गई. बिजली के खंभे गिरने से सैकड़ों गांवों में बिजली की सप्लाई ठप हो चुकी है. आसमान से आसमानी आफत के साथ-साथ लोग अंधेर में रात गुजराने को मजबूर हैं. हालांकि, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Divorce: तलाक की खबरों के बीच नेहा ने तोड़ी चुप्पी, पति रोहनप्रीत संग शेयर की रोमांटिक फोटो
Videos of Heavy Rains lashing #Gandhidham #BiparjoyCyclone 🌀🌀🌀
— Rakshitanagar 🇮🇳 (@rakshitanagar28) June 16, 2023
Hopefully no casualties.... #PowerCut remains with many poles ans trees uprooted #Gujaratcyclone....🌀🌀🌀#CycloneBiparjoyUpdate #Gujarat#StaySafe #Rajasthan#BiparjoyCyclone #Cyclone#Gujarat #Gujaratcyclone… pic.twitter.com/c7s84rJ3eL
राजस्थान में तबाही मचा रहा बिपरजॉय
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद राजस्थान में भी दस्तक दे चुका है. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है. यहां पर भी तेज हवाएं चल रही हैं. राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, बीकानेर, भरतपुर, सिरोही समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ जिलों में येलो अलर्ट की भी चेतावनी दी गई है. राज्य में 18 जून तक इसका असर रहने की आशंका जताई है. जालोर में शुक्रवार शाम तक 81MM बारिश दर्ज की गई है. इधर, पूर्वी राजस्थान के जैसलमेर में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल उखड़ गए हैं.